राज्यविविध

क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्त्ता परामर्शदात्री समिति ने दिए बहुमूल्य सुझाव

पटना। नवगठित क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति की प्रथम बैठक में 6 सांसद सहित समिति के सदस्यों ने बैठक में भाग लिया एवं अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं को उठाते हुये उसमें सुधार के संबंध में सुझाव दिये। सुझाव को सुनने के बाद महाप्रबंधक अनुपम शर्मा ने गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया है। बैठक में सांसद रामनाथ ठाकुर, अजय निषाद, छेदी पासवान, कौशलेन्द्र कुमार, सतीश चन्द्र दूबे एवं रमा देवी सहित क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के अन्य सदस्यो ने पूर्व मध्य रेल के क्षेत्राधिकार में रेल अवसंरचना के विकास, यात्री सुविधाओं में बढ़ोत्तरी एवं जनाकांक्षाओं से जुड़े मुद्दों पर अपने बहुमूल्य सुझाव दिए । इस अवसर पर सांसद सतीश चन्द्र दूबे ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में रेल विकास से जुड़े कई महत्वपूर्ण कार्य पूरे गए हैं । उन्होंने नरकटियागंज से जयनगर तथा नरकटियागंज से भिखनाटोढ़ी आमान परिवर्तिन कार्य जल्द पूरा करने पर बल दिया। उन्होंने मुजफ्फरपुर-बाल्मिकीनगर दोहरीकरण परियोजना में और गति लाने पर बल दिया।

सांसद अजय निषाद ने गाड़ी संख्या 12424 डिब्रूगढ राजधानी एक्सप्रेस का हाजीपुर में ठहराव प्रदान करने, 12393/12394 पटना-नई दिल्ली-पटना संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस का विस्तार मुजफ्फरपुर तक करने पर बल दिया । वहीं कौशलेन्द्र कुमार ने बैठक आयोजित करने के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि पूर्व मध्य रेल द्वारा कोविड-19 के दौरान अच्छे कार्य किए गए हैं । उन्होंने इसलामपुर-नटेसर, दनियांवा-बिहारशरीफ नई लाईन चालू हो जाने पर माननीय प्रधानमंत्री के प्रति आभार प्रकट किया । माननीय सांसद ने सुबह में इसलामपुर से पटना के लिए अतिरिक्त पैसेंजर ट्रेन का परिचालन प्रारंभ करने तथा बिहारशरीफ-दनियांवा के रास्ते राजगीर से फतुहा तक चलायी जा रही ट्रेन का पटना तक विस्तार करने पर बल दिया । छेदी पासवान ने कहा कि पूर्व मध्य रेल द्वारा काफी सराहनीय कार्य किए जा रहे हैं । उन्होंने सासाराम स्टेशन की महत्ता को देखते हुए यहां से गुजरने वाली किसी एक राजधानी एक्सप्रेस एवं 12259/12260 सियालदह-बिकानेर-सियालदह दुरंतो एक्सप्रेस का सासाराम में ठहराव प्रदान करने पर बल दिया । साथ ही सासाराम स्टेशन पर यात्री लिफ्ट, एक्सेलेटर का प्रावधान के साथ अन्य सुविधाओं में वृद्धि, शिवसागर स्टेशन पर वाराणसी जाने हेतु ट्रेन का ठहराव देने की आवश्यकता बताई ।

महाप्रबंधक अनुपम शर्मा ने सांसदों एवं सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति एक मुख्य सलाहकारी ‘फोरम’ है, जो आम यात्रियों की भावनाओं, कठिनाईयों एवं उनके सुझावों को आपके माध्यम से प्रतिबिंबित करता है एवं अवगत कराता है, जिससे हम भविष्य में अपनी योजनाओं को परिष्कृत कर कार्यान्वित कर सकें । अपने अस्तित्व में आने के बाद से पूर्व मध्य रेल ने लगभग 19 वर्षों की नव-निर्माण यात्रा में रेल उपभोक्ताओं की आकांक्षाओं के अनुरूप कार्य निष्पादन का दायित्व निभाने का पूरा प्रयत्न कर रहा है । उत्कृष्ट कार्यनिष्पादन तथा कार्यक्षेत्र में दक्षता को बढ़ाकर इस क्षेत्रीय रेल को निरंतर आगे बढ़ाने की ओर सदा अग्रसर है और इस दिशा में “यात्री सुविधा” हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है । सीमित संसाधनों को ध्यान मंे रखते हुए पूर्व मध्य रेल ने यात्रियों को ज्यादा से ज्यादा सुविधा प्रदान करने के लिए अपनी प्राथमिकता निर्धारित कर उस पर नियोजित तथा लक्षित ढंग से कार्य कर रहा है । सर्वप्रथम यात्री सेवाओं से संबंधित मामलों पर परामर्श,

इस अवसर पर पूर्व मध्य रेल की उपलब्धियों एवं लक्ष्य के संबंध में क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के सचिव-सह-उपमहाप्रबंधक (सामान्य) नितिन कुमार द्वारा एक संक्षिप्त प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया गया । अपर महाप्रबंधक अशोक कुमार मिश्र ने सभी सदस्यों को बैठक में बहुमूल्य समय निकाल कर भाग लेने तथा सुझाव देने के लिए धन्यवाद दिया ।