ख़बरबिहारराज्य

वैशाली में युवती को जलाने के खिलाफ महागठबंधन जयनगर ने शहर में निकाला कैंडल मार्च

महागठबंधन जयनगर की ओर से वैशाली जिले की युवती गुलनाज को जिदा जलाकर मारने की घटना के खिलाफ मंगलवार को राज्यव्यापी प्रतिरोध कैंडल मार्च निकाला गया। स्पीडी ट्रायल चलाकर दोषियों को सजा दिलाने, पीड़ित परिवार को 25 लाख मुआवजा एवं परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांगों के साथ महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने शहर के विभिन्न मार्गों से गुजर कर प्रतिरोध मार्च निकाला जो शाहिद चौक पर समाप्त हुआ।

इस अवसर पर महागठबंधन के युवा नेता सचिन चौधरी ने कहा बिहार में कोई भी सुरक्षित नहीं है।कानून के राज्य का सपना दिखलाकर आम लोगों को अपराधियों के हवाले कर दिया गया है। बिहार पुलिस अपराध को रोकने एवं अपराधियों पर नकेल कसने में विफल रही। लचर कानून व्यवस्था से प्रशासनिक भ्रष्टाचार, दलितों-अल्पसंख्यकों एवं महिलाओं पर अत्याचार में लगातार वृद्धि हो रही है। बिहार में माफिया राज है।

महागठबंधन कार्यकर्ता अपनी सांगठनिक शक्तियों को मजबूत कर निचले स्तर से जनसमस्याओं को लेकर आंदोलन तेज करेगी। युवा राजद के प्रखंड अध्यक्ष अमित यादव, राजद नेता प्रदीप प्रभाकर ,मोहम्मद जहांगीर आलम, युवा राजद नेता सचिन चौधरी, अनुरंजन सिंह ,मोहम्मद सईद मुन्ना चौधरी , सत्येंद्र यादव सहित अन्य लोग उपस्थित थे।