ख़बरबिहारराज्यविविध

समाज सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करता है यूथ फॉर सेवा -इंदु देवी

यूथ फाॅर सेवा के तत्ववाधान में नवोदित 2024 का आयोजन सम्भावना आवासीय उच्च विद्यालय में किया गया ।
कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि मेयर इंदू देवी विशिष्ट अतिथि शिक्षाविद् डाँ अर्चना सिंह ,विद्यालय के डायरेक्टर कुमार द्विजेन्द्र सिंह ने डॉ कुमार जितेंद्र , धमार मुखिया सारिका सिंह प्रदेश संयोजक आनंद कुमार विष्णु शंकर ने संयुक्त रूप से दीप प्रजव्लित कर किया ।
तत्पश्चात आगत अतिथियों का स्वागत अंग वस्त्र व मोमेंटो से किया गया ।
इस अवसर पर मेयर इंदू देवी ने कहा की यूथ फाॅर सेवा का यह आयोजन वैसे बच्चों के लिए मिल का पत्थर साबित होगा संसाधन विहिन बच्चें को इतना बड़ा मंच मिलने से उनके प्रतिभा निखार होगा
यूथ फाॅर सेवा सालो भर समाजिक कार्य करने वाले अनोखा संगठन हैं

वही विशिष्ट अतिथि डाॅ अर्चना सिंह ने कहा की सरकारी विधालय के बच्चों को इस प्रकार का मंच जो यूथ फाॅर सेवा ने दिया यह ऐतिहासिक हैं हम सभी को इस तरह का आयोजन में सहयोग करना चाहिए जिससे संगठन का यह प्रयास सफल होगा
आज नवोदित में जिला के पच्चीस सरकारी विधालय के सेवा बस्ती के पाँच सौ पचास बच्चों ने नृत्य ,गायन,पेंटिग ,मुर्तिकला ,साइंस माॅडल , हस्तशिल्प , रंगोली प्रतियोगिता में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का अभूतपूर्व प्रर्दशन किया ।
जिनको प्रथम द्वितीय तृतीय आकर्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।साथ ही सभी भाग लेने वाले सभी बच्चों को प्रशस्ति पत्र दिया गया ।मंच संचालन रूपेन्द्र मिश्रा व रंजीत युवराज और धन्यवाद ज्ञापन स्टेरिंग टीम मेंबर अमित साह ने किया।

इस आयोजन को सफल करने में एक सौ बीस कार्यकर्ता लगे थें ।
बच्चों व अतिथियों के लिए जलपानव्यवस्था और भोजन व्यवस्था किया गया था ।पूरे कार्यक्रम की व्यवस्था में वैभव कुमार के नेतृत्व में डॉक्टर पीसी के स्टूडेंट तनु प्रिया के नेतृत्व में एनसीसी के वॉलिंटियर्स, कैलाश सत्यार्थी फाऊंडेशन ,संभावना आवासीय उच्च विद्यालय के शिक्षक सहित सौ वॉलिंटियर्स कार्यक्रम को सफल करने में लगे थे।वही निर्णायक मंडल में विष्णु शंकर रोशन कुमार सुशील सिंह ,प्रियांशु पाठक , कौशलेश पांडे, सुशील द्विवेदी
कुमार ,अमन राज ,रौशन राय , संजीव सिन्हा , थे।

वहीं नवोदित को सफल करने में विष्णु शंकर, देवानंद उपाध्याय ,दीपक भंडारी ,रीता सिंह,भूपेंद्र सिंह, दिनेश प्रसाद सिन्हा ,अशोक कुमार,तनुजा कुमारी, अमित कुमार साह, अभिषेक शर्मा ,नवीन शर्मा, ताशु केशरी ,आशुतोष केशरी, त्रिलोकी सोनी ,रंजीत कुमार,विकाश तिवारी, वैभव कुमार ,रूपेश कुमार निषाद, ,अमन राज , सोनाली कुमारी पूजा कुमारी, तनु प्रिया, रूपा कुमारी ,प्रियंका कुमारी, संतोष कुमार , के एम ठाकुर ,आनंद शर्मा , समर्थ कुमार, सिद्धार्थ सोनी, सोनू ओझा, संतोष चौरसिया ,पप्पू कुमार रोहित सिंह, आकाश कुमार सिंह ,रजत कुमार ,प्रवीण पांडे ,सोनू कुमार सोनी ,आलोक बजरंगी सोनू सिंह ,धीरज सिंह ,कृष्णा शर्मा , सहित लगभग आठ सौ लोग उपस्थित थें।