राज्यराष्ट्रीयविविध

युवा फिल्म निर्माता-निर्देशक एन मंडल ने लिया वैक्सीन का प्रथम डोज, जिलाधिकारी को दिया धन्यवाद

समस्तीपुर। युवा फिल्म निर्माता–निर्देशक एन मंडल ने वैक्सीन का प्रथम डोज लिया इसकी जानकारी उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर फोटो साझा करते हुए दी।

इससे पूर्व वैक्सीन लेने में हो रही दिक्कत के कारण उन्होंने ट्विटर अकाउंट से जिलाधिकारी समस्तीपुर (SAMASTIPUR) को ट्वीट कर वैक्सीनेशन के आनलाइन अप्लाई मे अनियमितता की शिकायत की थी। जिससे बाद वरिष्ठ उप समाहर्ता रिशव राज ने उनसे संपर्क करके समस्या को दूर कर वैक्सीन उपलब्ध करवा दिया।

एन मंडल मूलत: समस्तीपुर जिले के दसौत गाँव के निवासी हैं और मुम्बई में रहते हैं। फिलहाल कोविड के कारण गाँव में है। उन्होंने कहा कि #COVID19 टीकाकरण के बाद अपने टीकाकरण प्रमाणपत्र की हार्ड कॉपी या डिजिटल कॉपी/लिंक लेना न भूलें।

कोविड वैक्सीन को लेकर जो अफवाह फैलाई जा रही है, उसपर ध्यान न दें और जिन्होंने अभी तक वैक्सीन नहीं लिया है, उन्हें वैक्सीन लेने के लिए प्रेरित करें। वैक्सीन पुरी तरह से सुरक्षित हैं। मास्क का निरंतर उपयोग और दो गज की दूरी का पालन आवश्यक करें।