राज्यविविध

नशे की दवा के साथ युवक गिरफ्तार

पटना। निरीक्षक प्रभारी रेलवे सुरक्षा बल पटना वीके सिंह के नेतृत्व में आरपीएफ पटना जंक्शन के अधिकारी एवं स्टाफ पटना जंक्शन पर अपराधियों की धरपकड़ एवं निगरानी के दौरान पटना जंक्शन के पूर्वी फु टओवर ब्रिज पर संदिग्ध अवस्था में एक युवक को रुकवाया गया। युवक पि_ू बैग में कुछ वजनी सामान ले जाते हुए देखा संदेह होने पर उसके बैग को खुलवा कर देखा गया तो उसमें 178 पीस प्रतिबंधित दवा कोडीन मिश्रित डायलेक्स डीसी बैच नंबर डी एक्स 1082 पाया गया। प्रत्येक सीसी की क्षमता 100 एमएल है 178 सीसी का मूल्य रुपया 23318 रुपया है। उक्त प्रतिबंधित दवा को ले जाने के संबंध में कोई अधिकार पत्र नहीं दिखाया तथा पूछने पर बताया कि इसका उपयोग नशे के रूप में करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में ले जाकर बेचने के लिए ले जा रहा था। पकड़े गए खगडिय़ा चक्की रहीमपुर निवासी विनय कुमार है। उक्त पकड़े गए प्रतिबंधित दवा के संबंध में औषधि विभाग पटना बिहार सरकार तथा उत्पाद विभाग पटना बिहार सरकार को सूचित किया गया। उत्पाद विभाग ने बरामद प्रतिबंधित कोडीन मिश्रित दवा तथा पकड़े गए व्यक्ति को लिखित एफआईआर के साथ उत्पाद विभाग को सुपुर्द कर दिया गया। इस संबंध में औषधि विभाग द्वारा भी जांच की जा रही है तथा उनके द्वारा रासायनिक परीक्षण हेतु 4 शीशी बतौर नमूना भेजा जा रहा है। आरपीएफ पटना के द्वारा अपराधियों के हर कदम पर नकेल कसने के लिए कमर कसे हुए हैंए तथा लगातार अभियान चलाकर उनके विरुद्ध कार्यवाई करने के लिए प्रयासरत हैं।