सेना भर्ती में पुरानी बहाली प्रक्रिया जारी करे केन्द्र सरकार – युवा राजद
पटना। युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अरुण कुमार यादव ने केंद्र सरकार से अग्निपथ योजना को वापस लेने और भारतीय सेना में भर्ती के लिए पुरानी बहाली प्रक्रिया जारी रखने की मांग करते हुए कहा कि अग्निपथ भर्ती योजना पूरी तरह छात्र.युवा विरोधी है।
श्री यादव ने कहा कि अग्निपथ योजना को किसी भी कीमत पर देश के छात्र नौजवान स्वीकार नहीं कर सकते हैं। इस योजना में किसी भी दृष्टिकोण से युवाओं का भविष्य सुरक्षित नहीं है। केंद्र सरकार को अंतत: छात्र युवाओं के आंदोलन के सामने झुकना ही पड़ेगा इसलिए अविलंब इस तुगलकी फ रमान को केंद्र सरकार वापस ले।
श्री यादव ने कहा कि अग्निपथ योजना के विरुद्ध हो रहे आंदोलन के दौरान हिंसा के लिए केंद्र सरकार की युवा विरोधी नीति पूरी तरह दोषी है। बेरोजगार युवाओं के सब्र का बांध मोदी सरकार ने जानबूझकर कर तोडऩे का काम किया है। जिसके कारण बेरोजगार नौजवान हताशा में उग्र आंदोलन पर उतारू हो गया है।
श्री यादव ने अग्निपथ योजना के विरुद्ध आंदोलनरत छात्र नौजवानों से शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन करने की अपील की है।