ख़बरबिहारमधुबनीराज्य

जरा इधर भी देखें मुखिया जी…… लोग त्रस्त हैं

चुनाव आते हैं प्रत्याशी लोगों से मिलने भी आते हैं. इस दौरान बड़े-बड़े वादे भी किये जाते हैं। पर चुनाव ख़त्म होते हीं वादे भी ख़त्म हो जाते हैं। चाहे वो सांसद हो विधायक हो या मुखिया हों। किसी को भी आम जन से कोई सारोकार नहीं होता है। जन समस्या बनी के बनी रह जाती है।

आज हम आपको बता रहे हैं मधुबनी जिले के जयनगर अनुमंडल स्थित लदनिया प्रखंड के पदमा पंचायत के योगीया गांव की समस्या। इस गाँव में पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बारिश से लोगों का जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। लदनिया प्रखंड के पदमा पंचायत के योगीया गांव का हाल बदहाल हो गया है।

एक तरफ बारिश तो दूसरी तरफ बाढ़ दोनों कहर बन कर पंचायत वासी पर टूट पड़ा है। यहाँ एनएच 104 से होते हुए नेपाल बॉर्डर तक जाने वाली सड़क में राजपूतानी टोला के पास सड़क पर पानी तालाब की तरह जमा हुआ है। पंचायत प्रतिनिधि के कानों पर जूं तक नहीं रेंगती है।

यहां के स्थानीय निवासी मनीष वत्स और रामफल सिंह बताते है कि यहां लगभग 20 दिनों से पानी जमा है लेकिन यहां के मुखिया या वार्ड पंच देखने तक नहीं आते है कि मेरे वार्ड में लोगों को क्या परेशानी है। सिर्फ वोट के लिए घर घर जाते है। जलजमाव होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, जिससे लोगों में काफी आक्रोश है।

देखें विडियो