ख़बरपटनाबिहारराज्यविविध

नीतीश ने सदन में मांझी का अपमान कर सभी मार्यादाएं लांघी : योगेंद्र पासवान

पटना, 13 नवंबर। भाजपा के प्रदेश मंत्री गुरु प्रकाश ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और महागठबंधन के नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि आज जो महागठबंधन है वह सही अर्थों में परिवारवाद और नेतृत्ववाद का संगम है।

उन्होंने नीतीश कुमार को आड़े हाथों लेते हुए लोगों को सावधान करते हुए कहा कि सामाजिक न्याय का चोला ओढ़कर नव सामंतवाद की ओर से बढ़ने वालों से सावधान रहने की जरूरत है।

भाजपा प्रदेश कार्यालय में आज आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए गुरु प्रकाश ने कहा कि जिस प्रकार नीतीश कुमार ने सदन में सभी मर्यादाओं को ध्वस्त कर रहे हैं और संवैधानिक आदर्शों को तोड़ रहे हैं उससे बिहार के लोग शर्मसार हुए हैं।

उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि नीतीश कुमार, समाजवादी नेता लोहिया के नाम की राजनीति करते हैं, लेकिन उनके विचारों को आत्मसात नहीं करते। उन्होंने कहा कि हद तो तब हो गई जब सदन में महादलित समाज से तथा मुसहर जाति से आने वाले पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के लिए सभी मर्यादाओं का उल्लंघन किया।

गुरु प्रकाश ने साफ लहजे में कहा कि जिनके शासन काल में बिहार में नृशंस हत्याओं का दौर चला था आज उसी के साथ नीतीश कुमार जी सरकार चला रहे हैं।

उन्होंने कहा कि आज नीतीश नव सामंतवाद का चेहरा बन गए हैं। उन्होंने नव सामंतवाद की परिभाषा बताते हुए कहा कि महिलाओं के प्रति संवेदनहीनता का परिचय और वंचितों के लिए संवेदनहीनता यही नया सामंतवाद है ।

उन्होंने कहा कि आज यह महागठबंधन परिवारवाद और नेतृत्ववाद का संगम बना हुआ है। उन्होंने स्पष्ट लहजे में कहा कि सदन में नीतीश का बयान दलितों के उनके मन की बातों का प्रकटीकरण है।

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी आज केंद्र में सचिव और उप सचिव की जाति की बात करते हैं लेकिन उन्हें छत्तीसगढ़, राजस्थान जैसे उन राज्यों में जहां कांग्रेस की सरकार है वहां कितने सचिव, उप सचिव दलित, पिछड़े , अति पिछड़े समाज से आते हैं, यह भी देखना चाहिए।

उन्होंने पिछले करीब नौ साल के दौरान केंद्र सरकार द्वारा दलितों, पिछड़ों, अति पिछड़ों के उत्थान के लिए किए गए कार्य की चर्चा करते हुए कहा कि बाबा साहेब से जुड़े पांच स्थानों को पंच पीठ कहा गया।

उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि लालू प्रसाद जी कितने दलितों को संसद भेजा है। उन्होंने संभावना जताते हुए कहा कि आने वाले समय में उनकी बहू भी किसी सदन का सदस्य नहीं हो जाए।

इस प्रेस वार्ता में प्रदेश प्रवक्ता योगेंद्र पासवान ने भी सदन में नीतीश द्वारा मांझी के किए गए अपमान को अमर्यादित बताते हुए कहा कि मांझी जी मुख्यमंत्री से न केवल उम्र में बल्कि संसदीय जीवन में भी बड़े हैं। ऐसे में भी सीएम ने कोई मर्यादा का ख्याल नही रखा।

इस प्रेस वार्ता में मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल और सह मीडिया प्रभारी अमित प्रकाश बबलू भी उपस्थित रहे।