अच्छी शिक्षा हेतु अच्छा स्वास्थ्य होना आवश्यक – योगाचार्य सूरज प्रकाश
आज यूथ फॉर सेवा द्वारा बालिका उच्च विद्यालय महादेवा में यूथ फॉर सेवा द्वारा बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य हेतु योग सत्र रखा गया ।
जिसमें मुख्य रूप से पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से प्रशिक्षित योगाचार्य सूरज प्रकाश उपस्थित थे ।
योग सत्र का उद्घाटन विद्यालय के प्रधानाध्यापिका डॉक्टर निरुपमा सिंह, जगदीश सिंह, राम जी तिवारी ने संयुक्त रूप से किया।
इस अवसर पर योगाचार्य सूरज प्रकाश ने कहा कि अच्छी शिक्षा हेतु अच्छा स्वास्थ्य होना आवश्यक है ऐसे में हम सबको अपने दैनिक जीवन में कुछ समय योग के लिए देना चाहिए योग से
इस अवस हम कहीं गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं ।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यपी का डॉ निरुपमा सिंह ने कहा कि यूथ फॉर सेवा समाज हित में विविध प्रकार का गतिविधि करता है चाहे पर्यावरण का क्षेत्र हो, शिक्षा के क्षेत्र हो या फिर स्वास्थ्य का क्षेत्र हो एक तरफ नवोदित ,एनएमएमएस मेघा छात्रवृत्ति परीक्षा की तैयारी जैसे बड़े आयोजन करते हैं दूसरी तरफ स्वास्थ्य हेतु हेल्थ चेकअप कैंप ब्लड डोनेशन और जागरूकता अभियान सराहनीय और सार्थक है ऐसे संगठन से जुड़कर समाज सेवा का अवसर मिलता है।
कार्यक्रम का संचालन यूथ फॉर सेवा के प्रदेश संयोजक आनंद कुमार व धन्यवाद ज्ञापन सुरेश कुमार ने किया इस अवसर पर बच्चों ने योग के विविध आयामों को जाना और अभ्यास किया इस अवसर पर नर्वदेश्वर उपाध्याय चंद्र भूषण उपाध्याय सूर्यकांत कुमार पुष्पा पांडे वीणा श्रीवास्तव उषा कुमारी गायत्री अघोरी बबली कुमारी पूर्णिमा कुमारी के साथ सैकड़ो छात्र-छात्रा उपस्थित थे।