ख़बरराज्य

डॉ सच्चिदानंद सिन्हा की 73वीं पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि सभा का आयोजन

पटना। भारत की संविधान सभा के प्रथम अध्यक्ष और आधुनिक बिहार के निर्माता डॉ सच्चिदानंद सिन्हा की 73वीं पुण्यतिथि पर राजधानी पटना में पुष्पांजलि सभा का आयोजन किया गया। आयोजन बिहार काउंसिल भवन पटना में की गई।

समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री रंजीत सिन्हा और पूर्व सांसद आरके सिन्हा थे। पुण्य स्मृति समारोह आयोजन समिति के अध्यक्ष सुनील कुमार सिन्हा ने उन्हें मरणोपरांत भारत रत्न देने की मांग की। समारोह की अध्यक्षता करते हुए अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष सरदार गुरुदयाल सिंह ने उनके आदमकद प्रतिमा सिन्हा लाइब्रेरी में लगाने की मांग की और उन्हें भारत रत्न दिलाने के लिए राष्ट्रव्यापी आंदोलन करने की घोषणा की। समारोह में अरुण कुमार, अशोक कुमार, तेज नारायण, वंदना रश्मि, विश्वजीत कुमार, श्रीवल्लभ नारायण, प्रवीण कुमार, शिवनंदन प्रसाद और आलोक सिन्हा ने भी अपने विचार व्यक्त किया।

समारोह का संचालन डॉक्टर सुमन सिन्हा ने किया। धन्यवाद ज्ञापन रीना श्रीवास्तव ने किया।