ख़बरपटनाबिहारराज्य

विज्योति सोशल वेलफेयर एंड एजुकेशनल ट्रस्ट के द्वारा विश्व रक्तदान दिवस के दिन रक्तदान शिविर का आयोजन

विज्योति सोशल वेलफेयर एन्ड एजुकेशनल ट्रस्ट द्वारा एकदिवसीय रक्तदान शिविर 14 जून, 2024 दिन शुक्रवार को आयोजन स्थानीय पाम व्यू हॉस्पिटल ब्लड सेंटर, खाजपुरा, पटना में आयोजित किया गया । रक्तदान शिविर का उद्घाटन डॉक्टर अजय कुमार जो कि एशिया के नामचीन यूरोलॉजिस्ट के कर कमलों द्वारा किया गया ।

बताते चले की संस्था के अध्यक्ष नवनीत विजय ने इस कार्यक्रम की अध्यक्षता की एवं संस्था के सभी सदस्यों ने इस शिविर मे बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया । मुख्य रूप से मनोज कुमार पांडे, रविन्द्र प्रसाद, अभिषेक कुमार, डॉक्टर विजय कुमार सिन्हा, इमरान उल्लाह, राकेश कुमार, नवनीत विजय, प्रेम रंजन, अंकिता श्रीवास्तव एवं अन्य लोगो ने अपना रक्तदान करके बेहद पुण्य का कार्य किया है ।

संस्था प्रत्येक वर्ष इसी तरह रक्तदान शिविर का आयोजन करती आ रही है इसी कड़ी मे इस वर्ष भी इस आयोजन का सफल संचालन हुआ है | रक्तदान शिविर सुबह 10:30 से शुरु हुई और शाम 04:30 तक चली और काफी लोगो ने रक्तदान किया ।

इस शिविर में संस्था की कोषाध्यक्ष प्रिया, सचिव सौरभ जयपुरियर, प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर धनंजय सिन्हा, पाम व्यू ब्लड बैंक के निदेशक सुशील कुमार सिन्हा, आशुतोष मिश्रा, सहबाज आलम, किसलय सिन्हा, राजीव पांडे एवं अन्य सदस्य शामिल हुए । रक्तदान करने वाले लोगो का सम्मान और धन्यवाद ज्ञापन संस्था की कोषाध्यक्ष श्रीमती प्रिया ने किया ।