ख़बरबिहारराज्यविविध

बिहार पुलिस के लिए कोलैब फाइल्स और ई-गवर्नेंन्स प्लेटफॉर्म पर NIC द्वारा कार्यशाला का हुआ आयोजन

बिहार में साइबर सुरक्षा और डाटा मैनेजमेंट को बढ़ावा देने हेतु, एनआईसी बिहार इकाई द्वारा बिहार पुलिस के पदाधिकारियों के लिए कोलाब फाइल्स और ई-गवर्नेंन्स प्लेटफॉर्म कार्यशाला का आयोजन 5 मार्च 2024 को पुलिस मुख्यालय मे (ड़ा) राजेश कुमार मिश्रा राज्य सूचना विज्ञान अधिकारी, एन आई सी बिहार, के मार्गदर्शन मे सरदार पटेल भवन, पटना के सभागार मे आयोजित किया गया।

मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में आई. जी. SCRB बिहार पुलिस, अमित लोढा मौजूद रहे, वही विशेष अतिथि के रूप मे आइ पी एस सेठी जी, उप महा निदेशक, एन आई सी, भारत सरकार, एवं विशेष आमंत्रित सदस्यो मे विशेष सचिव, सूचना प्रावैधकी विभाग, बिहार सरकार, अरविंद कुमाऱ चौधरी, उप महा निदेशक, एन आई सी , भारत सरकार, माइल मुत्थु कुमारन, डॉ० पी० गायत्री, वरिष्ठ निदेशक – आई टी, ग्रुप हेड, कोलैब फाइल्स, एन आई सी, भारत सरकार, राकेश एस गुंडी, वरिष्ठ निदेशक – आई टी, एन आई सी, भारत सरकार, अंकित कुमार पांडे, उप निदेशक- आई टी, एन आई सी , भारत सरकार, नवनीत गौर, वैज्ञानिक अधिकारी, एन आई सी, भारत सरकार उपस्थित रहे।
साथ ही इस वर्कशॉप में ट्रेनिंग एवं विशेष सुझाव हेतु बिहार पुलिस के विभिन्न विभाग के आमंत्रित अधिकारीगण मौजूद रहे।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने सूचना प्रावैधिकी के क्षेत्र में हो रही प्रगति को देखते हुए, सभी के लिए उभरती चुनौतियो को समझना और उनका उचित समाधान करने को लेकर विशेष सुझाव दिए साथ ही उन्होंने बताया की बदलते समय और नई तकनीक के साथ खुद को अपडेट रखना बहुत ज़रूरी है। जिसके बाद उन्होंने साइबर सुरक्षा पे चर्चा करते हुए NIC, बिहार सरकार द्वारा विकसित किये गए विभिन्न विकसित टूल्स जैसे कोलैब फाइल्स, संदेस, जन परिचय, गॉव-ड्राइव, तेजस, एनआईसी फॉर्म पर चर्चा की।

NIC द्वारा आयोजित कार्यक्रम का संचालन बहुत ही बेहतरीन अंदाज मे राजीव रंजन एवं विकास दीक्षित ने किया! कार्यक्रम मे बोलते हुए राज्य सूचना विज्ञान अधिकारी राजेश कुमार मिश्रा ने डेटा मैनेजमेंट, सुरक्षित डाटा संचरण एवं डाटा सुरक्षा पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम मे एन आई सी बिहार के जिला सूचना विज्ञान अधिकारी एवं बिहार पुलिस के जिला मे कार्यरत अधिकारियों को भी वीसी के माध्यम से जोड़ा गया।