खेल

महिलाओं के IPL के फाइनल में स्मृति मंधाना की ट्रेलब्लेजर्स ने हरमनप्रीत कौर की सुपरनोवाज को हराकर पहली बार चैम्पियनशिप पर किया कब्जा

वुमन्स टी-20 चैलेंज यानी महिलाओं के IPL के फाइनल में स्मृति मंधाना की ट्रेलब्लेजर्स ने हरमनप्रीत कौर की सुपरनोवाज को हराकर पहली बार चैम्पियनशिप पर कब्जा किया। खिताबी मुकाबले में सुपरनोवाज में ट्रेलब्लेजर्स को 16 रन से हरा दिया। इसी के साथ मंधाना से पिछली 2 बार से टूर्नामेंट जीतती आ रही हरमनप्रीत की टीम से खिताब छीन लिया।

ट्रेलब्लेजर्स की बल्लेबाजी अच्छी नहीं रही। हालांकि कप्तान मंधाना ने शानदार 68 रन बनाये, लेकिन उसके बाद सभी बल्लेबाजों ने निराश किया। मंधाना ने 3 छक्के और 5 चौके की मदद से 45 गेंदों का सामना किया और 68 रन बनाये। मंधाना के साथ डोटिन ने पहले विकेट के लिए 71 रनों की साझेदारी निभायी। डोटिन ने 20 रन बनाये। फिर ऋचा घोष ने 10 रन बनाये। बाकी के सभी बल्लेबाज 10 रन के आंकड़े को भी नहीं छू पाये। ट्रेलब्लेजर्स का स्कोर एक समय दो विकेट पर 100 रन था, लेकिन उसके बाद विकेट का पतझड़ शुरू हुआ और 20 ओवर में 8 विकेट पर केवल 118 रन ही बन पाया।

सुपरनोवाज की ओपनर चमारी अटापट्‌टू इस मैच में कुछ खास नहीं कर सकीं। उन्हें 6 रन के निजी स्कोर पर सोफी एक्लेस्टोन ने आउट किया। अटापट्‌टू के आउट होने के बाद जेमिमा रोड्रिग्स ने तानिया भाटिया के साथ पारी संभालने की कोशिश की। दोनों ने संभलकर टीम के स्कोर को आगे बढ़ा रहीं थीं, लेकिन दीप्ति शर्मा ने दोनों को आउट कर सुपरनोवाज को बैकफुट पर धकेल दिया। तानिया 14 रन और जेमिमा 13 रन बनाकर आउट हुईं। सुपरनोवाज की ओर से कप्तान हरमनप्रीत कौर ने सबसे अधिक 30 रन बनाये। शशिकला श्रीवर्धने ने 19रन बनाये। बाकी के बल्लेबाजों ने खासा निराश किया।

इससे पहले हरमनप्रीत की टीम सुपरनेवाज ने पिछले दोनों सीजन (2018, 2019) अपने नाम किए थे। पिछले सीजन में हरमन खुद टूर्नामेंट के सबसे सफल बल्लेबाजों में शामिल थीं। तीन मैचों में उनके बल्ले से दो अर्धशतक निकले थे। वहीं, ट्रेलब्लेजर्स को 2018 में हुए एकमात्र मैच में सुपरनोवा ने 3 विकेट से हराया था।