महिला कामगारों के सशक्तिकरण एवं उनके कौशल विकास विषय पर कार्यक्रम का किया गया आयोजन
पटना,24 दिसंबर,2023 – भवन एवं अन्य निर्माण कार्य से जुड़े श्रमिकों के हितों में कार्य करने वाली अंतर्राष्ट्रीय यूनियन बी.डब्लू.आई. तथा राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक) की सम्बद्ध इकाई सी.एल.यू. द्वारा पटना के बॉलीवुड ट्रीट एक्सप्रेस में “भवन एवं अन्य निर्माण कार्यों से जुड़ी महिला कामगारों के सशक्तिकरण एवं उनके कौशल विकास” विषय पर प्रमुख हितधारकों के साथ राज्यस्तरीय संवाद कार्यक्रम का आयोजन इंटक के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष-सह-प्रदेश अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में किया गया.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चन्द्र प्रकाश सिंह ने भवन एवं अन्य निर्माण कार्यों से जुड़ी महिला कामगारों की विभिन्न समस्याओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस क्षेत्र में कार्य करने वाली महिलाओं की स्थिति काफी चिंताजनक है. उनके साथ नियोक्ताओं द्वारा आज भी भेदभाव पूर्ण व्यवहार किया जाता है तथा उन्हें कम मजदूरी तथा काम के अवसरों के साथ लिंग आधारित अन्य चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. उन्होंने आगे कहा कि इन महिला कामगारों को सशक्त करने हेतु बी.डब्लू.आई. तथा राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक) की सम्बद्ध इकाई सी.एल.यू. द्वारा निरंतर कार्य किये जा रहे हैं तथा उनके बीच राज मिस्त्री एवं वाल पेंटिंग का प्रशिक्षण कार्य नियमित रूप से आयोजित किया जा रहा है. श्री सिंह ने आगे बताया कि भारत सरकार की इकाई जन शिक्षण संस्थान के सहयोग से 20 महिला कामगारों को तीन महीने के इलेक्ट्रीशियन का प्रशिक्षण कार्य आरम्भ हो चूका है, जो अपने आप में एक अनूठा प्रयास है जब राज्य में पहली बार महिलायें बिजली के वायरिंग तथा रख रखाव का कार्य करते नज़र आएँगी.
उक्त संवाद कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों के आमंत्रित विशेषज्ञ वक्ताओं ने भी प्रमुखता से अपने विचार रखे, जिसमें सहकारिता विभाग के पूर्व संयुक्त निबंधक कुमार शांत रक्षित, पटना विश्वविद्यालय के इंडस्ट्रियल रिलेशन विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफ़ेसर कामेश्वर पंडित, पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ता अंशुमान सिंह, श्रम अधीक्षक रणवीर रंजन, कर्मचारी भविष्य निधि के पूर्व क्षेत्रीय आयुक्त रजनी कान्त तथा निदान संस्था के उद्यमिता विकास के प्रशिक्षक रौशन कुमार प्रमुख थे.
इस कार्यक्रम में इंटक के महामंत्री श्रीनंदन मंडल, संयुक्त महामंत्री अखिलेश पाण्डेय, मोहित रंजन, प्रभात सिन्हा, पवन कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, रमा चंद्रा, उर्मिला कुमारी आदि ने भी संबोधित किया.