“नारी राष्ट्र को नई और रचनात्मक दिशा देने में है सामर्थ”
(झारखण्ड) अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर समाजिक सांस्कृतिक संस्था ‘नई दिशा परिवार राँची (झारखण्ड) की ओर से पुराना चतरा, टाटी सिलवे, राँची (झारखण्ड) में सम्मान समारोह-सह-सिलाई ट्रेनिंग सेन्टर का उद्घाटन समारोह संपन्न हुई। समारोह की अध्यक्षता नई दिशा परिवार के संस्थापक सह समाजसेवी राजेश राज ने किया।
कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ० वासवी किडो पूर्व सदस्य, राज्य महिला आयोग, झारखण्ड ने दीप प्रज्वलित कर किया इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा के नारी राष्ट्र को नई और रचनात्मक दिशा देने में सामर्थ है। मुख्य अतिथि के रूप में सोहन मुडा, ग्यम प्रधान चतरा, विशिष्ट अतिथि किस्टो कूजुर, गाम प्रधान चतरा, सुरेन्द्र कश्यप, उपमुखिया चतरा, संगीता देवी वार्ड सदस्य, राजीव मिश्रा शिक्षाविद् व पत्रकार उपस्थित थे और कहा कि समाज के विकास में महिलाओं का हि हाथ है। एक स्वच्छ समाज के निर्माण में इनकी महत्वपूर्ण भागीदारी है।
कार्यक्रम का संचालन अजय तोपनो ने किया जबकी आगत अतिथियों का स्वागत शाखा सचिव राकेश मुरी ने की 22 महिलाओं को ‘कर्मयोगी महिला सम्मान-2022’ से सम्मानित किया गया। जिन्होने महिला विकास एवं कल्याण में सहयोग किया सुनामी कुमारी, रीता कुमारी, पूजा देवी, शांति तोपनो, दुलारी उरईन, सुनीता तोपनो, शिल्पी कुमारी, सुनीता कश्यप, सविता देवी, अनीता कश्यप, किरण देवी, सरिता देवी, मंजू देवी, अमृता कुमारी, अनीता कश्यप, रीमा कुमारी, किरण कुमारी, वीणा देवी, मीनू देवी, संध्या कुमारी, आशा रानी एवं अरुणा तिर्की को सम्मान पत्र व अंगवस्त्र प्रदान कर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। समारोह में नृत्य-संगीत की भी प्रस्तुति की गई। जिसमें नृत्य में विजिता रितु, नीतु, पायल, सिमरन, मेंहदी, इंदु ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर किया। वही संगीत में सुनीता कच्छप एवं उनकी टीम के द्वारा शानदार प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में वसंत, साहिल, रोहित, विनय आदि सक्रिय रहे। समारोह के अंत में धन्यवाद ज्ञापन समाजसेविका शांति तोपनो ने किया।