ख़बरराष्ट्रीय

पीएम के साथ मंच पर 9 लोग ही बैठेंगे

पटना। बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 जुलाई को बिहार दौरे पर आ रहे हैं। शाम 5.20 बजे प्रधानमंत्री पटना पहुंचने के बाद वे बिहार विधानसभा भवन के शताब्दी वर्ष समापन समारोह में शामिल होंगे। करीब सवा घंटा पटना में रूकने के बाद वे शाम 7 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं।

उन्होंने बताया कि नरेंद्र मोदी पहले प्रधानमंत्री हैं जो आजादी के बाद विधानसभा परिसर में आएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम 5.20 मिनट पर पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे। पटना एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कैबिनेट के अन्य सदस्य पीएम का स्वागत करेंगे। 5.55 मिनट पर पीएम विधानसभा परिसर पहुंचेंगे। शाम 6 बजे पीएम मोदी बिहार विधानसभा में बनाए गए शताब्दी स्मृति स्तंभ का उद्घाटन करेंगे। उदघाटन के बाद पीएम शताब्दी उद्यान का नामकरण करेंगे।

इसके बाद शाम 6 बजकर 9 मिनट पर प्रधानमंत्री विधानसभा स्थित संग्रहालय का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री मुख्य मंच पर पहुंचेंगे जहां उनका स्वागत होगा। कार्यक्रम में राज्यपाल फग्गू चौहान, विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मौजूद रहेंगे। मंच पर 9 लोगों के ही बैठने की व्यवस्था होगी। कार्यक्रम में शामिल होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम 7.05 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

बिहार विधानसभा के वर्तमान सदस्य, पूर्व सदस्य, बिहार विधान परिषद के वर्तमान व पूर्व सदस्य, राज्य मंत्रिपरिषद के सभी सदस्य, बिहार के सभी सांसद, पूर्व सांसद, बिहार कोटे के केन्द्रीय मंत्री, सभी जिप अध्यक्ष व उपाध्यक्ष बिहार के पद्मश्री अवार्डी व सम्मानित नागरिक आमंत्रित हैं। विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि कुल 1700 माननीयों को इसमें अपनी ऐतिहासिक मौजूदगी दर्ज करने के लिए आमंत्रित किया गया है। प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन के आला अधिकारी शनिवार को अलग अलग बिंदुओं पर बैठक की।

मीडियाकर्मियों सहित नेताओं के लिए विधानसभा के गेट संख्या 10 से प्रवेश करने की अनुमति प्रदान की गयी है। आईजीआईएमएस की आईसीयू के अलावा बेड सुरक्षित किए जा रहे हैं। डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि एयरपोर्ट से बिहार विधानसभा के बीच लगभग डेढ़ सौ मजिस्ट्रेट की तैनाती की जाएगी। बिना सुरक्षा पास के किसी भी व्यक्ति के बिहार विधान परिषद की परिधि में जाने पर रोक रहेगी।