राज्यविविध

क्या बिहार सरकार कृषि उत्पाद बाजार समिति को पुर्नजीवित करेगी

पटना। राजद के प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने राज्य सरकार से जानना चाहा है कि केन्द्र सरकार द्वारा तीनों कृषि कनून को वापस लेने के बाद क्या बिहार सरकार ए पी एम सी को पुनर्जीवित करेगी। ज्ञातव्य है कि सत्ता में आने के बाद 2006 नीतीश जी ने ए पी एम सी को समाप्त कर दिया था।

राजद प्रवक्ता ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा तीनों कृषि कानून को वापस लेने पर मुख्यमंत्री जी द्वारा चुप्पी साध ली गई है जबकि केन्द्र द्वारा इस बिल को लाये जाने के समय उन्होंने इस बिल का समर्थन करते हुए गर्व के साथ कहा था कि उन्होंने तो 2006 में हीं ए पी एम सी को समाप्त कर दिया था। अब जब केन्द्र सरकार इस कानून को वापस ले लिया है तो सरकार को भी स्पष्ट करना चाहिए कि अब वह क्या करेगी।