ख़बरपटनाबिहारराज्य

GIIT के स्टूडेंट्स को प्रबंधन और आईटी सेक्टर में करेंगे सहायता- डॉक्टर जगन्नाथ पटनायक

ICFAI University के कुलपति और गवर्निंग काउन्सिल एसोसिएशन ऑफ़ इंडियन यूनिवर्सिटीज, नई दिल्ली के सदस्य डॉक्टर जगन्नाथ पटनायक से शुक्रवार को ग्लोबल इंस्टिट्यूट ऑफ़ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (GIIT) के सीईओ मधुप मणि ने मुलाकात की.

मुलाकात के दौरान बिहार समेत अन्य शैक्षणिक पिछड़े राज्यों में मैनेजमेंट और आईटी सेक्टर में विकास और स्टूडेंट्स को आसानी से बेहतर शिक्षा मिले इस पर विस्तार से चर्चा की गयी. डॉ पटनायक ने बताया कि मैनेजमेंट और आईटी सेक्टर में स्टूडेंट्स को काफी सम्भावना रहती है और इसके लिए बेहतर संस्थान का होना बहुत जरुरी है. पिछड़े राज्यों में जहाँ शैक्षणिक संस्थानों की कमी है वहां स्टूडेंट्स को काफी मुश्किल का सामना करना पड़ता है.
GIIT के सीईओ मधुप मणि ने अपनी संस्थान के द्वारा मैनेजमेंट और आईटी क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों और स्टूडेंट्स की समस्याओं को विस्तार से बताया. उन्होंने संस्थान की ओर से अपने स्टूडेंट्स को बेहतर और उच्च शिक्षा के लिए विश्वविद्यालय से सहयोग का आग्रह किया, जिससे उन्हें रोजगार में सहायता मिल सके.

डॉ पटनायक ने GIIT के स्टूडेंट्स को उच्च शिक्षा समेत प्रबंधन और तकनीकी शिक्षा में भरपूर सहयोग का आश्वासन दिया. मुलाकात में यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार रोहित राठी, पीआरओ उत्तम शर्मा भी मौजूद थें.