ख़बरपटनाबिहारराज्यविविध

पीएम पद को किसने ठुकराया, पढ़िए बड़ा बयान

पटना: लोकसभा चुनाव 2024 में सबसे बड़ी पार्टी बनने के बाद एनडीए के सरकार बनाने का रास्ता साफ हो गया है। एनडीए ने पीएम नरेंद्र मोदी को अपना नेता चुन लिया है।
एनडीए संसदीय दल के नेता नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति से मुलाकात कर सहयोगी दलों का समर्थन पत्र सौंपा और राष्ट्रपति ने भी उन्हें सरकार गठन के लिए आमंत्रित किया।
सरकार गठन के क्रम में मंत्री पद की कवायद भी तेज हो गई है। इस बीच जदयू के वरिष्ठ नेता के सी त्यागी ने अपने बयान में कहा कि नीतीश कुमार को इंडिया गठबंधन ने प्रधानमंत्री पद का ऑफर दिया था लेकिन उन्होंने एनडीए के साथ जाने का मन बना लिया था। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन की नींव नीतीश कुमार ने रखी थी और उनकी ही अनदेखी होने लगी जिसके बाद उन्होंने इंडिया गठबंधन को छोड़ दिया। अब नीतीश कुमार पार्टी के साथ ही भाजपा और एनडीए के साथ हैं और रहेंगे।