ख़बरराष्ट्रीय

COVID से ठीक होने के बाद अगर सर्जरी करानी है तो क्या कराया जा सकता है ?

वैक्सीनेशन 16 जनवरी को शुरू किया गया था और अब इसे एक महीना होने वाला है । इससे साफ है कि हमारी दोनों वैक्सीन प्रभावी और सुरक्षित हैं । देश के कई राज्यों में स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन लगाने का काम पूरा होने वाला है । भारत से कोरोना को हराने के लिए वैक्सीन बहुत जरूरी है । मुंबई में भी एक लाख स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन लग चुकी है.

हमारे देश की दोनों वैक्सीन की मांग बढ़ रही है, इसे कैसे देखते हैं ?

जी हां , कई देशों में एक भी वैक्सीन नहीं है और हमारे देश में दो – दो वैक्सीन बन चुकी हैं । एक तरह से कह सकते हैं कि भारत दुनिया की फार्मेसी ( pharmacy ) है और हमारी वैक्सीन कई और देशों में जाएंगी । हमारी दोनों वैक्सीन की पहली डोज ( dose ) शरीर में इम्यूनिटी ( immunity ) बनाने लगती है और दूसरी बूस्टर ( booster ) का काम करती है । दूसरे देशों को भी मालूम है कि भारत की वैक्सीन को स्टोर ( store ) करना सुलभ है । इसलिए यह उनके लिए सुविधाजनक है । और हां , सबसे बड़ी बात यह है कि ये कोविड के खिलाफ प्रभावी हैं.

वैक्सीन लेने के कितने दिन बाद एंटीबॉडी ( ANTIBODIES ) बन जाते हैं ? पहला अगर किसी को कोरोना हो जाये , तो शरीद स्वयं उससे लड़ने के लिए एंटीबॉडी बनाता है और दूसरा वैक्सीन लेने के बाद । बीमारी होने के बाद एंटीबॉडी बनें ही , यह जरूरी नहीं है , लेकिन वैक्सीन लेने के बाद शरीर में निश्चित रूप से एंटीबॉडी बनते हैं । वैक्सीन की पहली डोज ( dose ) लेने के 4-6 हफ्ते में एंटीबॉडी तैयार हो जाते हैं और दूसरी डोज के बाद ये बढ़ जाते हैं.

कोविड से ठीक होने के बाद अगर सर्जरी ( SURGERY ) करानी है तो क्या करा सकता है ?

अगर कोविड से ठीक हो गए हैं और आप स्वस्थ हैं , शारीरिक रूप से कोई समस्या भी नहीं है तो सर्जरी करवा सकते हैं , बस उसके पहले आरटी – पीसीआर टेस्ट ( RT – PCR test ) जरूर जरूर करवा लें । अगर टेस्ट निगेटिव आता है तो ही सर्जरी करवायें । वहीं बात अगर टीकाकरण की है तो सर्जरी के बाद ही वैक्सीन ( vaccine ) लगवायें.

क्या अब काढ़ा या गर्म पीना बंद कर दें ?

जब वायरस नाक या मुंह के जरिए शरीर में प्रवेश करता है तभी कोविड का संक्रमण होता है । इसीलिए हमें मास्क ( mask ) पहनने को कहा गया है । अब वायरस गले में जगह नहीं बना पाये , इसके लिए गर्म पानी पीने को कहा जाता है । साथ ही गर्म पानी अन्य बीमारियों में भी राहत देता है , इसलिए इसे जारी रखें । सर्दी हो या गर्मी , हमें गुनगुना पानी ही पीना चाहिए।