जलजमाव वाले वार्डो पर विशेष निगरानी रखें- मेयर
पटना। पटना नगर निगम द्वारा पाटलिपुत्रा प्रमंडल के कार्यों की समीक्षा की गई। महापौर सीता साहू की अध्यक्षता में इस बैठक में नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा ने पाटलिपुत्र प्रमंडल द्वारा किए जाने वाले कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान पाटलिपुत्र प्रमंडल के पदाधिकारी मौजूद रहे। महापौर ने क्षेत्र में चल रही विभिन्न योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की एवं पदाधिकारियों को लगातार कार्यों की मॉनिटरिंग करने का भी निर्देश दिया।
उन्होंने कहा जलजमाव एवं मैनहॉल कैचपीट आदि की शिकायत वाले वार्डो पर विशेष निगरानी रखें जिससे लोगों को परेशानी नहीं हो। पदाधिकारियों को योजनाओं के निर्माण के साथ ही मैनहॉल की समस्या के लिए एलर्ट रहने और 48 घंटे में उससे जुड़ी समस्या का निदान करने का निर्देश दिया। इसके अलावा कच्ची नली गली योजना, राज्य स्तरीय योजना, जनजीवन हरियाली योजना, निगम मद योजना, स्वच्छ सर्वेक्षण योजना, मेनहोल कैचपीट संबंधी योजना, कैचपीट संबंधी योजना तथा कम्यूनिटी निर्माण योजना पर चर्चा की गयी।
श्वेता / पटना