मुजफ्फरपुर स्टेशन पर क्विक वाटरिंग सिस्टम से ट्रेनों में भरे जाएंगे पानी
पटना। पूर्व मध्य रेल अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग करने एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु सदैव तत्पर रहता है । इसी कड़ी में मुजफ्फरपुर स्टेशन पर भी अब ट्रेन के कोचों में पानी भरने हेतु त्वरित जल प्रणाली का उपयोग किया जा रहा है। डिब्बों में पानी की उपलब्धता आवश्यक यात्री आवश्यकताओं में से एक है। बावजूद इसके पानी नहीं भरने को लेकर लोगों की शिकायतें समय समय पर आती रहती हैं। डिब्बों टंकी के धीमी गति से भरने का एक मुख्य कारण पानी के पाइपों के माध्यम से पानी का धीमा प्रवाह होता है। मुजफ्फ रपुर जंक्शन सोनपुर मंडल का एक प्रमुख रेलवे स्टेशन है। मुजफ्फरपुर जंक्शन में 8 प्लेटफ ॉर्म में से आठ प्लेटफ ॉर्म हैं, 5 हाइड्रेंट लाइनों से लैस हैं। लंबी दूरी की अधिकांश ट्रेनों में 5 से 10 मिनट का ठहराव समय होता है। ऐसे में सभी कोचों को स्टॉपेज समय के भीतर भरना बहुत मुश्किल है। त्वरित जल प्रणाली 24 डिब्बों वाली एक ट्रेन को पूरी तरह खाली होने पर 10 मिनट में पानी देने में सक्षम होगी। ट्रेनों में पानी भरने में लगने वाला समय पहले की व्यवस्था की तुलना में काफ ी कम है अब 24 कोच वाली ट्रेन को पूरी तरह से पानी देने में केवल 10 मिनट का समय लगता है । इससे मेल एक्सप्रेस ट्रेनों की समयपालन में सुधार में भी मदद मिलेगी ।