राज्यविविध

पानी के बढ़ते दबाव को देखते हुए ट्रेन परिचालन में बदलाव

पटना। समस्तीपुर मंडल के दरभंगा समस्तीपुर रेलखंड के मुक्तापुर समस्तीपुर स्टेशन डाउन लाइन के मध्य रेल पुल सं 01 पर बाढ़ के पानी के बढ़ते स्तर को देखते हुए संरक्षा एवं यात्री सुरक्षा के मद्देनजर दरभंगा, सीतामढ़ी, जयनगर स्टेशनों से खुलने व पहुंचने वाली स्पेशल ट्रेन के परिचालन में बदलाव किया गया है। 12 जुलाई को जयनगर से खुलने वाली 03225 जयनगर राजेंद्रनगर टर्मिनल स्पेशल ट्रेन, राजेंद्रनगर टर्मिनल से खुलने वाली 03226 राजेंद्रनगर टर्मिनल जयनगर स्पेशल ट्रेन, जयनगर से खुलने वाली  05554 जयनगर भागलपुर स्पेशल ट्रेन, भागलपुर से खुलने वाली 05553 भागलपुर जयनगर स्पेशल ट्रेन, मनिहारी से खुलने वाली 05283 मनिहारी जयनगर स्पेशल ट्रेन, जयनगर से खुलने वाली 05284 जयनगर मनिहारी स्पेशल ट्रेन का परिचालन रद्द रहेगा। इसके अलावा कई ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित तथा कई ट्रेनों का आंशिक समापन व प्रस्थान किया जा रहा है।

समस्तीपुर मंडल के सगौली मझौलिया स्टेशनों के मध्य रेल पुल सं 248 पर बाढ़ के पानी के बढ़ते स्तर को देखते हुए संरक्षा एवं यात्री सुरक्षा के मद्देनजर कई ट्रेनों के मार्ग परिवर्तन, रद्दीकरण, आंशिक समापन किया गया है। 12 जुलाई को 05161 मुजफ्फ रपुर मंडुआडीह स्पेशल, 05162 मंडुआडीह मुजफ्फ रपुर स्पेशल, 05216 नरकटियागंज मुजफ्फ रपुर स्पेशल, 05210 नरकटियागंज रक्सौल स्पेशल, 05215 मुजफ्फ रपुर नरकटियागंज, 05209 रक्सौल नरकटियागंज स्पेशल का परिचालन रद्द कर दिया गया है। इसके अलावा कई ट्रेनों के मार्ग परिवर्तन तथा कई ट्रेनों का आंशिक समापन किया गया है।

श्वेता / पटना