मधुबनीराज्यविविध

जलजमाव को लेकर उत्पन्न समस्याओं के खिलाफ प्रदर्शन

मधुबनी जिले के जयनगर प्रखंड के कमला वाड़ी गोठ के निवासियों ने राष्ट्रीय उच्च पथ 227बी के निर्माण के कारण गांव के सड़कों और रिहाईश  इलाके में जल जमाव से उत्पन्न समस्या से निजात हेतु बुधवार को सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने कमला वाड़ी गोठ के समीप बांस-बल्ला लगाकर सुबह सात बजे से सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। जाम के कारण जयनगर लदनियां खुटौना मार्ग पर यातायात बाधित हो गया। ग्रामीणों का कहना है कि पहले सड़क पर कलवर्ट रहने के कारण गांव में जल जमाव की समस्या उत्पन्न नहीं होती थी। एनएच 227बी के निर्माण के कारण गांव की सड़कों पर घुटने भर पानी जमा हो जाता है। इससे आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। अधिक वर्षा होने पर वर्षा का पानी कई घरों में भी घुस जाता है। ग्रामीणों ने एनएच 227बी पर कमला वाड़ी गोठ के पास कलवर्ट और आरसीसी पुलिया निर्माण कराने की मांग राष्ट्रीय उच्च पथ के पदाधिकारियों से की है। सड़क जाम कर प्रदर्शन करने वालों में बद्री नारायण चौधरी,शिव नारायण चौधरी, हामिद अली,विन्देस्वर यादव ,कुंदन कुमार,ललिता देवी,बेचन अली,राम भरोस महासेठ,संजय कुमार समेत अन्य ग्रामीण शामिल थे। बाद में सीओ जयनगर संतोष कुमार, बीडीओ चन्द्रकान्ता और जयनगर थानाध्यक्ष संजय कुमार के आश्वासन के बाद जाम हटाया जा सका और  दिन के लगभग दो बजे से उक्त पथ पर यातायात सामान्य रूप से बहाल हो सकी।

मधुबनी से संतोष कुमार शर्मा की रिपोर्ट