वार्ड नंबर 42 में सेनेटाइजेशन और फॉगिंग युद्धस्तर पर जारी
एक माह से कोरोना का दंश झेल रहे वार्ड संख्या 42 में दोपहर में सेनेटाइजेशन तथा शाम में फॉगिंग निर्बाध रूप से जारी है। आज भी 10 बजे जब बाजार बंद हुआ तो नयाटोला, नाला रोड, लंगरटोली, काजीपुर, आर्य कुमार रोड, मछुआटोली इत्यादि क्षेत्र में वार्ड पार्षद कैलाश प्रसाद यादव के देख रेख में पटना नगर निगम द्वारा व्यापक स्तर पर साफ सफाई, सेनेटाइजेशन एवं नाला उड़ाही का कार्य प्रारंभ किया गया।
शाम में फॉगिंग करवायी गई। क्षेत्र के लोगों ने बताया की नगर निगम द्वारा समय रहते लिए गए निर्णयों से कोरोना पर कुछ हद तक नियंत्रण पाया जा सका है। पार्षद कैलाश ने बताया कि खतरा अभी टला नहीं है। अभी और सावधान रहने की जरूरत है। इस दौरान मास्क वगैरह भी बांटे गए।
पटना से रेस मीडिया के लिए सुजीत कुमार की रिर्पोट