ख़बरपटनाबिहारराज्य

सैदपुर से लेकर बाईपास नाला तक आयोजित किया गया वॉकथन, 16 किलोमीटर घूमी नगर निगम की टीम

पटना। पटना नगर निगम द्वारा मिशन गार्बेज फ्र ी सिटी के तहत स्वच्छ एवं साफ  नालों के विशेष सफाई अभियान चलाया गया।

रविवार को कुल 16 किलोमीटर का वॉकथन आयोजित किया गया जहां विभिन्न वालों की स्थिति का जायजा लिया गया। जिसमें बांकीपुर, अजीमाबाद और कंकड़बाग अंचल के विभिन्न वार्डों में पैदल यात्रा वॉकथन के द्वारा नालों का निरीक्षण किया गया। सुबह 5 बजे नगर आयुक्त एवं कार्यपालक पदाधिकारियों द्वारा नालों की सफ ाई व्यवस्था की जांच की गई। इसके साथ ही नगर आयुक्त द्वारा सभी नालों की पूर्ण सफ ाई कराने हेतु जरूरी निर्देश भी दिए गए।

निरीक्षण के दौरान पाया गया कि पटना नगर निगम द्वारा साफ  किए गए बायपास नाले में पटना मेट्रो के द्वारा मिट्टी एवं ह्यूम पाइप द्वारा भरा गया है। नगर आयुक्त द्वारा यह निर्देश दिया गया कि एक हफ्ते में है इसकी सफ ाई की जाए पटना मेट्रो को भी इसके लिये निर्देशित किया गया। इसके साथ ही ग्रेटिंग को हटाने, बिजली का पोल एव ट्रांसफ र्मर को सुरक्षित हटा कर दूसरे जगह स्थापित करने का निर्देश दिया गया। इस अभियान में वार्ड पार्षद एवं नगर निगम के पदाधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित हुए।

श्वेता