इनर व्हील क्लब ऑफ़ पटना के द्वारा वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर की शुरुआत
पटना, इनर व्हील क्लब ऑफ़ पटना ने गौड़ियामठ में एक और वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर की शुरुआत की।
वर्ष 2021 के थीम को देखते हुए क्लब ने इसे पिंक कलर से सजाया। क्लब की एक्सक्यूटिव सदस्य रागिनी गुप्ता की तरफ़ से क्लब को यह वोक़ेशनल सेंटर ब्राइडल जोन बयूटी सैलून उपहार स्वरूप दिया गया। गौड़ियामठ स्थित यह सेंटर महिलाओं और लड़कियों के लिए होगा, जहाँ उन्हें मुफ़्त ट्रेनिंग दे कर आगे उन्हें क्लब काम भी दिलाएगा।
रागिनी गुप्ता ने बताया कि यह गोल S स्त्री शक्ति और E ई लर्निंग के तहत आएगा। उन्होंने बताया कि यह सेंटर पूरी तरह पिंक फर्स्ट पर आधारित है। यहाँ लड़कियों को सिलाई, ब्यूटिशयन, फ्लावर मेकिंग,मेहंदी, सॉफ्ट टॉयस मेकिग की मुफ्त में ट्रेनिंग इनर व्हील क्लब के ओर से दी जाएगी। यह एक कोशिश है की लड़कियाँ अपने पैर पर खुद खड़ी हो सकें। इनर व्हील क्लब की हमेशा से ही यह कोशिश रहती है की ग़रीबों की मदद करें। यह संस्था समाज के निम्न स्तर के लोगों के लिए हमेशा ही अग्रसर रहता है।
इस वोकेशनल सेंटर का उद्घाटन पीड़ीसी सरिता प्रसाद ने किया। साथ ही डिस्ट्रिक्ट एडिटर प्रियाका कुमार,पिड़ीसी नीना कुमार भी उपस्थित थीं। इस अवसर पर क्लब की अध्यक्षा अमृता झा ने केक काट कर ख़ुशी ज़ाहिर की। क्लब की स्त्री शक्ति चेयरमैन पीपी संध्या सरकार ,क्लब की पास्ट प्रेसिडेंट विद्या नारायण, संगीता वर्मा, विभा चरणपहाड़ी, सचिव श्रुति राम, वाईस प्रेसिडेंट श्वेता झा, आई एस ओ कविता सिंहा, अंजु गुप्ता,संजुला वर्मा,अमरावती सिंह, निवा प्रसाद, कुमकुम , निकिता,कंचना, पूजा, श्वेता प्रसाद भी मौजूद थी।