पटनाबिहारविविध

सीएससी सेण्टर संचालकों ने मनाया विश्व पर्यावरण दिवस, बिहार में भी बड़े पैमाने पर आयोजित हुआ पौधा रोपण कार्यक्रम

पर्यावरण के बिना मानव का अस्तित्व असंभव

पृथ्वी पर आम जीवन जीने और खुश रहने के लिए अति आवश्यक चीजें निःशुल्क मिलती हैं। हवा, पानी, पेड़, पौधे आदि जीवन के लिए महत्वपूर्ण हैं। पर्यावरण के बिना मानव का अस्तित्व असंभव है। उक्त बातें सीएससी के राज्य योजना प्रबंधक मुदित मणि ने पर्यावरण दिवस पर आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में कही।

34 हजार सीएससी सेंटर पर पौधारोपण का कार्यक्रम हुआ आयोजित

श्री मणि ने बताया कि सीएससी के सीईओ डॉक्टर दिनेश त्यागी के दिशा-निर्देश पर आज पुरे देश में पौधारोपण कार्यक्रम चलाने का कार्य किया है, इसी क्रम में बिहार के 34 हजार सीएससी सेंटर पर पौधारोपण का कार्यक्रम चलाया गया। उन्होंने कहा कि दुनिया में हर साल की तरह इस बार भी आज 5 जून को पर्यावरण दिवस मनाया जा रहा है।

पर्यावरण को बेहतर बनाकर दुनिया को और भी खूबसूरत बनाया जा सकता है

पर्यावरण के प्रति बढ़ते खतरों को रोकने और इसे सुरक्षित करने के लिए लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए यह दिन मनाया जाता है। पर्यावरण सुधारने और इसे बिगाड़ने के लिए मानव जिम्मेदार है। ऐसे में हमें पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए अपना योगदान देना चाहिए। कोरोना संकट के दौरान प्रकृति का नया रूप सामने आया है, जो बताता है कि यह दुनिया बहुत खूबसूरत है और इसे पर्यावरण को बेहतर बनाकर और सुंदर बनाया जा सकता है।

सीएससी के राज्य प्रमुख संतोष तिवारी ने उक्त कार्यक्रम की सफलता के लिए राज्य के तमाम वीएलई को बधाई देते हुए उनके प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि हमारे वीएलई हर बेहतर कार्य में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हैं।

पौधारोपण कार्यक्रम में सीएससी सेण्टर संचालक ऋतुराज, मुकेश, स्नेहा, सत्यजीत, संदीप रंजन आदि उपस्थित थें।