“घर तक फाइबर” योजना के तहत गांवों को इन्टरनेट से जोड़ने का सिलसिला जारी, औरंगाबाद के मीरपुर पंचायत के सभी गांव इंटरनेट से जुड़े
केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना “घर – तक फाइबर” परियोजना बिहार में सफलता की नयी आयाम को छुते हुए डिजिटल क्रान्ति की ओर अग्रसर है। इस योजना के तहत औरंगाबाद ज़िला के गोह प्रखंड के मीरपुर पंचायत के सभी 6 गांव को सीएससी के कर्मठ वीएलई ओम प्रकाश के द्वारा 5 – 5 कनेक्शन देकर इंटरनेट की सेवा से जोड़ा गया है।
इसके अतिरिक्त तीस कनेक्शन और भी प्रदान किया गया है। इस कार्य से यहाँ के स्थानीय लोगों को नेट की सेवा प्राप्त हो रही है। सीएससी की राज्य टीम और ज़िला टीम के साथ जनप्रतिनिधि, स्थानीय ग्राहक, स्थानीय ग्रामीणों की सोमवार को एक बैठक आयोजित की गयी। जिसमें लोंगो ने इस कार्य हेतु सीएससी टीम को धन्यवाद प्रकट किया। मौक़े पर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष और सीएससी के चैम्पियन वीएलई दया भूषण भी उपस्थित भी रहे। आज इस पंचायत के लोग इंटरनेट की सेवा का लाभ प्राप्त कर रहे है ।