विज्योति सोशल वेलफेयर एंड एजुकेशनल ट्रस्ट का उद्देश्य “पढ़ेगा बिहार बढ़ेगा बिहार”
आज दिनांक 01/04/2021 को बक्सर जिला के कठार गाँव में R.C.S PUBLIC SCHOOL एवं उनके आस पास के इलाकों मे सुभाष सिंह के संरक्षण में विज्योति सोशल वेलफेयर एंड एजुकेशनल ट्रस्ट के मुख्य संरक्षक डा0. वी.के.सिन्हा, संरक्षक अमित कुमार चौरसिया, अध्यक्ष नवनीत विजय, कोषाध्यक्ष प्रिया, कार्यक्रम संयोजक धनंजय सिन्हा, R.C.S. PUBLIC SCHOOL के प्रधानाचार्य कमलेश्वर सिंह, शिक्षकगण अक्षय सिंह, आशिष कुमार, रामेश्वर एवं स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता संदीप, जाँनसन, चन्दन, पिन्टू के द्वारा जरुरतमंद छात्रों के बीच पुस्तक का वितरण एवं शिक्षा के प्रति बच्चों को जागरूक किया ।
संस्था के अध्यक्ष नवनीत विजय ने बताया की यह संस्था बिगत कई वर्षो से शिक्षा के क्षेत्र मे विभिन्न प्रकार के जागरूकता अभियान का आयोजन करते आई है। इस संस्था का उदेश्य शिक्षा के साथ साथ जरूरतमंद लोगो की जरूरतो जैसे असहायो को भोजन, वस्त्र, बच्चो को उन्के खेल कूद से सम्बंधित चीजे एवं दिव्यांगो का भी ख्याल रखने का जिम्मा अपने सभी सहयोगियो के साथ निह्स्वार्थ भाव से सेवा कर रही है।
बताते चले की संस्था के द्वारा आज के आयोजित कार्यक्रम में करीब 300 से ज्यादा छात्र-छात्राओं के बीच पुस्तक का वितरण किया गया।
संस्था के मुख्य संरक्षक डा0.वी.के.सिन्हा जो की स्वयं शिक्षाविद और अंग्रेजी के कई पुस्तको के लेखक भी है, उनकी निगरानी मे शिक्षा के क्षेत्र मे कई महत्वपूर्ण कार्य किया गया है।।
पढ़ेगाबिहारबढ़ेगाबिहार