ख़बरबिहारराज्य

विजय सिन्हा बने बिहार विधानसभा के नए अध्यक्ष, नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने आसन तक पहुंचाया

बिहार के संसदीय इतिहास में अरसे बाद विधानसभा अध्यक्ष पद का आज चुनाव हुआ है. विपक्ष के भारी हंगामे के बीच बिहार विधानसभा को नया स्पीकर मिल गया है. बिहार विधानसभा के नए अध्यक्ष बीजेपी नेता विजय कुमार सिन्हा बन गए.

उनके सामने महागठबंधन ने आरजेडी विधायक अवध बिहारी सिंह को उतारा था. बुधवार को हुए मतदान में एनडीए उम्मीदवार विजय सिन्हा को 126 मत मिले. जबकि महागठबंधन के उम्मीदवार अवध बिहारी चौधरी को 114 मत मिले. प्रोटेम स्‍पीकर जीतन राम मांझी ने विजय कुमार सिन्‍हा के बिहार विधान सभा के स्‍पीकर पद पर निर्वाचित होने की घोषणा की .

नवनिर्वाचित अध्यक्ष विजय सिन्हा को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ससम्‍मान आसन ग्रहण करवाया.

बिहार विधानसभा के अध्यक्ष की कुर्सी संभालने वाले विजय सिन्हा पहले बीजेपी विधायक हैं. इससे पहले कभी भी बीजेपी के खाते में विधानसभा स्पीकर की सीट नहीं गई है. लेकिन इस बार पार्टी ने जबरदस्त प्रदर्शन कर पूरे राज्य की सियासत के समीकरण बदल दिए हैं.