ख़बरपटनाबिहारराज्य

बेहतर शिक्षा के लिये छात्र राज्य के बाहर कर रहे हैं पलायन – विजय कुमार सिन्हा

नियोजित शिक्षकों को अभी तक राज्यकर्मी का दर्जा नहीं दिया जाना दुर्भाग्यपूर्ण

ध्वस्त शिक्षा व्यवस्था को पटरी पर लाये सरकार,

जिला से प्रखंड तक विभागीय अधिकारी कमिशनखोरी में व्यस्त,

पटना 24 अगस्त 2023

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा  ने कहा है कि बिहार में शिक्षा व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है और बेहतर शिक्षा के लिए छात्र राज्य के बाहर पलायन कर रहे हैं।

श्री सिन्हा ने कहा कि सरकार ने शिक्षकों की भर्ती के लिए परीक्षा तो शुरू करा दिया है लेकिन आश्वासन के बाबजूद नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देने हेतु कोई कार्रवाई नहीं की गई है।लाखों नियोजित शिक्षक इस परीक्षा में सम्मिलित नहीं हुए क्योंकि उन्हें सरकार द्वारा सकारात्मक कार्रवाई की उम्मीद थी।वे अब खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं।

श्री सिन्हा ने कहा कि राज्य में शिक्षा व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है।विद्यालयों में बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव है।भवन, कमरों, शौचालय, पीने का पानी औऱ खेल मैदान की किल्लत के कारण नामांकन के वावजूद वच्चे विद्यालय जाने से कतराते हैं।इन कमियों को दूर करने की जरूरत है।सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए ताकि इसमें सुधार हो।

श्री सिन्हा ने कहा कि जिला से प्रखंड तक शिक्षा विभाग के अधिकारी नाकाम साबित हो रहें हैं।इनका काम घूम घूम कर कमीशन का पैसा वसूल करना हो गया है।मुख्यालय से निदेश के बावजूद विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति, पढ़ाई की गुणवत्ता,अवसंरचना में वृद्धि औऱ अन्य बुनियादी विषयों पर इनका ध्यान नगण्य है।यही कारण है कि विभाग के अपर मुख्य सचिव को स्वयं एक विद्यालय से दूसरे विद्यालय का भ्रमण करना पड़ रहा है।

श्री सिन्हा ने कहा कि पहले तो उच्च शिक्षा के लिए राज्य से छात्रों का पलायन होता था।अब उनके साथ साथ प्राथमिक शिक्षा के लिए भी अभिभावकों को राज्य के बाहर जाना पड़ रहा है।स्थिति निराशाजनक है।

श्री सिन्हा ने सरकार से माँग की है कि शिक्षा व्यवस्था में सुधार हेतु विशेष योजना बनाकर मिशन मोड में काम किया जाय।गिरती शिक्षा व्यवस्था के कारण राज्य का भविष्य अंधकारमय हो रहा है।