ख़बरपटनाबिहारराज्य

अयोध्या में हो रहे प्राण-प्रतिष्ठा के लाइव प्रसारण देखने में बाधा पहुंचाने हेतु बिजली घंटों गुल-विजय कुमार सिन्हा

प्रभु राम की प्राण-प्रतिष्ठा से राम राज्य का आग़ाज, प्रधानमंत्री मोदी का आभार,आपने सनातन के सपना को किया साकार

धर्म निरपेक्षता के ठेकेदार दलों को सदमा,ये युग परिवर्तन का आगाज,सुशासनयुक्त औऱ भ्रष्टाचार मुक्त बिहार बनाना हमारा संकल्प,

सनातन धर्म उदार, सबो को साथ लेकर चलने का सामर्थ्य ।

पटना 22 जनवरी 2024:भाजपा विधान मंडल दल के नेता विजय कुमार सिन्हा ने अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार प्रकट करते हुए कहा है कि देश में रामराज्य का आग़ाज हो गया है।

श्री सिन्हा ने कहा कि करोड़ों सनातन धर्मी आज भाव विह्वल, अनुग्रहित एवं संतोष का अनुभव कर रहे हैं। भगवान राम को उनकी जन्मभूमि अयोध्या में पुनर्स्थापित करना ऐतिहासिक है। आज देश लाखों बलिदानियों को नमन कर रहा है, जिन्होंने 500 साल के संघर्ष में प्राणों की आहुति दी।

श्री सिन्हा ने कहा कि राज्य में लखीसराय, हलसी एवं बड़हिया सहित कई स्थानों में बिजली गुम हो गई। लोग प्रभु श्री राम की प्राण-प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण नहीं देख पाये। सरकार को इसकी जाँच करानी चाहिए। यह जानना आवश्यक है कि इतने जगहों पर बिजली कैसे एक साथ चली गई? कहीं ये किसी षड्यंत्र का हिस्सा तो नहीं है?

श्री सिन्हा ने कहा कि धर्म निरपेक्षता के ठेकेदार दलों को बड़ा सदमा लगा है। उनकी हिन्दू विरोधी ओछी राजनीति देश के सामने उजागर हो गई है। सनातन धर्म, देवी-देवताओं, हिन्दू तीर्थस्थलों और आस्था के सभी संरचनाओं से घृणा करना इनकी मानसिकता बन गई है। ये मुस्लिम तुष्टिकरण के पोषण में गिर चुके हैं। भारत का स्वत्व, गौरव, संस्कृति और परंपरा वापस लौटने की उन्हें ख़ुशी नहीं है। इसी का परिणाम है कि तमिलनाडु में सरकार ने मंदिरों में लाइव प्रसारण पर रोक लगा दिया।

श्री सिन्हा ने कहा कि छद्म धर्म निरपेक्षता वाले भारत में बहुसंख्यकों को सम्मान की दृष्टि से नहीं देखते हैं। बहुसंख्यकों के हिन्दू धर्म का समभाव एवं उदार चरित्र के कारण देश में अनेक धर्मों का सह अस्तित्व है। देश का सामाजिक ताना-बाना भी इसी एकात्मकता का बोध कराता है। ये इन्हें आत्मसात नहीं हो रहा है। ये सौहार्द बिगाड़ने में लगे रहते हैं।

श्री सिन्हा ने कहा कि ये युग परिवर्तन का आगाज़ है। धर्म मनुष्य के जीवन को अनुशासित बनाता है।नैतिक कर्तव्यों का बोध कराकर सकारात्मक विचार पैदा करता है।हम बिहार को सुशासनयुक्त और भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए संकल्पित हैं।