बिहार- तेजस्वी ने एक विडियो के माध्यम से नीतीश सरकार पर फिर किया वार, देखिये क्या है इस विडियो में
गोपालगंज सत्तर घाट पूल के ध्वस्त होने की खबर को सरकार के मंत्री, विभाग, सहित दल के नेता पूरी तरह से गलत बता रहे हैं. इसको लेकर कल विभाग की तरफ से अधिकारिक बयान भी जारी किया गया. इसके बावजूद पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव आज भी अपनी बातों पर अडिग रहें.
प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने आज फिर गोपालगंज के मामले को लेकर बिहार सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि दो सौ चौंसठ करोड़ की लागत से बने पुल के ढ़हने से पहले ग्रामीणों ने आगाह किया था लेकिन भ्रष्टाचारी नीतीश सरकार की कहाँ आँख खुलने वाली थी ? पुल ढहेगा तभी ना दुबारा भ्रष्टाचार करेंगे ? उन्होंने एक वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए बताया कि कैसे ग्रामीणों ने पहले हीं पूल को ध्वस्त होने की चेतावनी दी थी. उनके अनुसार यह विडियो पूल के ध्वस्त होने के चौबीस घंटे पहले की है.
हालाँकि जो पूल विडियो में दिखाया जा रहा है वह एक छोटा पूल है क्योंकि सत्तर घाट पुल की लम्बाई वन पॉइंट फोर किलोमीटर है. विडियो में दिख रहे शख्स संजय राय बताये जा रहे हैं जो स्थानीय मुखिया के पति हैं. आइये देखिये विडियो जो पूल ध्वस्त होने के चौबीस घंटे पहले की बताई जा रही है