ठंड व कुहासे ने बढ़ाई लोगों की परेशानी
पटना: राजधानी पटना समेत पूरे प्रदेश में ठंड का प्रकोप जारी है। तापमान में बढ़ोतरी नही होने के कारण अभी भी कड़ाके की ठंढ पड़ रही है. जिससे जन जीवन अस्त व्यस्त है। बही सड़को पर घना कोहरा छाया हुआ है। कोहरा के कारण आम लोगो के साथ- साथ वाहन चालको की परेशानी बढ़ गई है।सड़क पर घना कोहरा को लेकर 5 फिट की दूरी पर आती वाहन दिखाई नही दे रही है। वाहन चालक दिन में भी वाहन का लाइट जला कर चलने को मजबूर है.
वहीं ठंढ से बचने के लिए दैनिक मजदूर और राहगीर कचरे को इकट्ठा कर सड़क किनारे अलाव जला कर ठंढ से बचने के लिए शरीर को ताप दे रहे है। तो कुछ लोगो सुवह चाय की चुस्की लेकर शरीर का तापमान बढा रहे है. लोगो का कहना है की कुहासे के कारण सड़को पर चलने वाले बाहन चालको को खासा परेशानी उठानी पड़ रही है, वहीं गया जिले का तापमान लगभग 3 डिग्री तक चला गया है। जिससे कड़ाके की ठंढ पड रही है और लोग ठिठुर रहे है, कड़ाके की ठंढ लोगो को कश्मीर जैसा एहसास करा रहा है।