ख़बरराष्ट्रीय

वाराणसी से केवड़िया जाना हुआ आसन , प्रधानमंत्री ने हरी झंडी दिखाकर किया ट्रेन को रवाना

वाराणसी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने  अपने क्षेत्र वाराणसी से गृह राज्य गुजरात के केवड़िया को जोड़ने के लिए नई ट्रेन का रविवार को शुभारंभ किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैंट स्टेशन से वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया. कैंट स्टेशन से चलने वाली इस ट्रेन से उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात के यात्रियों को फायदा मिलेगा.प्रधानमंत्री की पहल पर रेल मंत्रालय ने केवड़िया शहर को जोड़ने के लिए 4 विशेष ट्रेनों का संचालन शुरू किया है.

लखनऊ मंडल के डीआरएम संजय त्रिपाठी ने बताया कि ये ट्रेन प्रयागराज से पहले छिवकी से मध्य प्रदेश होते हुए चार राज्यों को जोड़ेगी. साथ ही धर्म का के केंद्र वाराणसी और आधुनिक भारत के प्रतीक सरदार वल्लभ भाई पटेल के गृहनगर केवड़िया तक जाएगी