ख़बरबिहारराज्य

एकजुट होकर सामाजिक न्याय की धारा के साथ जुड़े वैश्य समाज

पटना। राजद प्रदेश कार्यालय में व्यवसायिक प्रकोष्ठ के द्वारा जन प्रतिनिधि मिलन समारोह का आयोजन प्रदेश अध्यक्ष रणविजय साहू की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।

इस अवसर पर वैश्य समाज के सैंकड़ों की संख्या में नवनिर्वाचित मुखिया, उपमुखिया, जिला पार्षद, सरपंच सहित भाजपा के युवा नेता पार्टी में आस्था प्रकट करते हुए राजद की सदस्यता नेताओं की उपस्थिति में ग्रहण की। इस कार्यक्रम में राज्य भर के कार्यकर्ता उपस्थित हुए। इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने कहा कि वैश्य समाज एकजुट होकर सामाजिक न्याय की धारा के साथ जुड़े और मजबूती के साथ समाज के निर्माण में भी अपनी महती भूमिका अदा करें क्योंकि इनको हजारों लोगों से व्यापार के समय मुलाकात होती है लेकिन उसका सदुपयोग नहीं कर पा रहे हैं। इसके लिए संकल्पित होने की आवश्यकता है।

इस मौके पर राज्यसभा सांसद व राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रो मनोज कुमार झा ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल सबको साथ लेकर चलने पर विश्वास करती है। आज छोटे व्यवसायियों को बड़े कंपनियों के माध्यम से प्रताडि़त करने का अभियान चल रहा है। इससे सजग रहने की आवश्यकता है। इन्होंने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के कार्यक्रम में व्यवसायी बंधुओं के लिए दिये गये संदेश को भी पढक़र बताया। इस अवसर पर प्रदेश प्रधान महासचिव आलोक कुमार मेहता ने कहा कि समाज के बेहतरी के लिए अपने पुरखों की विरासत को आगे बढ़ाना आवश्यक है क्योंकि वही समाज आगे बढ़ता है जो अपनी विरासत के विचारों की रक्षा करने के प्रति संकल्पित होता है।

प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रणविजय साहू ने कहा कि आगामी 23 अप्रैल को भामा शाह जयंती समारोह भव्य रूप से पटना के किसी बड़े हॉल में किया जायेगा जिसमें वैश्य समाज का बिहार भर से हुजूम इक_ा होगा। इन्होंने आगे कहा कि वैश्य समाज बिहार के 75 प्रतिशत विधान सभा में 25 से 35 प्रतिशत की आबादी है। इन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने हमेशा वैश्य समाज को मान सम्मान तथा उनके लिए जो कार्य किया है वो किसी भी दल ने नहीं किया है आने वाले समय में राजद के प्रति वैश्य समाज का जो रूझान बढ़ रहा है इसका असर दिखेगा। इस अवसर पर अन्य नेता भी उपस्थित थे।

श्वेता