ख़बरबिहारराज्य

कायस्थ वाहिनी ने किया वर्चुअल बैठक

पुर्णिया:- कायस्थ वाहिनी अंतर्राष्ट्रीय, बिहार प्रदेश इकाई द्वारा करोना महामारी से उत्पन्न स्थिति को देखते हुए बैठक की। अपने बैठकों में निरंतरता बनाए रखने के लिए वर्चुअल बैठकों का आयोजन के क्रम आज पुर्णिया प्रमंडल कि बैठक पूर्णिया प्रमंडल के सचिव बिनोद कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित की गयी

कायस्थ वाहिनी अंतर्राष्ट्रीय बिहार प्रदेश इकाई की इस बैठक में पूर्णिया प्रमण्डल के कुछ गणमान्य कायस्थ कुलवंशज उपस्थित रहे ।  23 अगस्त दिन रविवार को दोपहर 1 बजे से आयोजित यह बैठक संगठन विस्तार के मद्देनजर आयोजित की गयी थी । बैठक के दौरान प्रमंडल सचिव ने पुर्णिया के कुछ कायस्थों का परिचय कराते हुए उन्हें संगठन के विभिन्न पदों पर मनोनीत करने का प्रस्ताव दिया। जिसे प्रदेश अध्यक्ष अभिजीत सिन्हा स्वीकार करते हुए कहा कि इन के मनोनयन की प्रक्रिया जल्द पुरी कल ली जाएगी

इस बैठक में वाहिनी प्रमुख पंकज भइया कायस्थ, वाहिनी के महासचिव डब्बु श्रीवास्तव, राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा प्रवीण श्रीवास्तव , प्रदेश अध्यक्ष अभिजीत सिन्हा  के साथ साथ प्र्रदेश और राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारी भी उपस्थित रहें।  संगठन विस्तार के मद्देनजर आयोजित बैठक में पूर्णिया जिला ईकाई के साथ ही साथ कटिहार और अररिया से कायस्थों ने  बैठक में भाग लिया।   विदित हो कि वाहिनी के आठ प्रकोष्ठ है और सब अपने आप में वाहिनी के स्वतंत्र इकाई हैं।

उक्त जानकारी पूर्णिया प्रमंडल ईकाई के सचिव विनोद कुमार श्रीवास्तव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी।