गुजरात के वडोदरा में भीषण सड़क हादसा, ट्रक-ट्राले की टक्कर में 11 की मौत, 16 जख्मी
गुजरात के वडोदरा में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। गुजरात में वडोदरा के पास बुधवार तड़के तीन बजे मिनी ट्रक और ट्राले की टक्कर में पांच महिलाओं समेत 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। 16 लोग जख्मी हुए हैं। इनमें से कुछ की हालत गंभीर है। ये लोग सूरत से पावागढ़ दर्शन के लिए जा रहे थे। ऐक्सिडेंट इतना भयंकर था कि गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। एक गाड़ी का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
हादसा नेशनल हाईवे पर वाघोडिया चौक के पास हुआ। घायलों को वडोदरा के एसएसजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के समय सभी ट्रक सवार सो रहे थे। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मदद के लिए पहुंचे और उन्होंने पुलिस को सूचना दी। प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि ये सभी सूरत के वराछा और पूणा इलाके के रहने वाले थे।
बताया जा रहा है कि एक मिनि ट्रक पर कुछ लोग सवार होकर जा रहे थे। यह ट्रक गुजरात का है, जबकि दूसरा ट्रक गुजरात के बाहर का है। बड़ा ट्रक मिनी ट्रक से जाकर टकरा गया, जिससे मिनी ट्रक के परखच्चे उड़ गए।
सड़क हादसे की जानकारी मिलने के बाद सीएम विजय रुपाणी ने अधिकारियों से बात की। उन्होंने कहा कि वडोदरा के पास सड़क दुर्घटना के कारण जानमाल के नुकसान से दुख हुआ। अधिकारियों को सभी जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं। घायलों के स्वस्थ्य होने की कामना है और दिवंगत आत्माओं के लिए प्रार्थना है।