राज्यराष्ट्रीयविविधस्वास्थ और लाइफ स्टाइल

महंगी होगी वैक्सीन सीरम ने कहा राज्यो को 400 रूपये में मिलेगा टिका निजी अस्पताल 600 रूपये में खरीद

भारत में कोरोना महामारी के प्रकोप के बीच आने वाले दिनों में वैक्सीन लेने की सोच रहे लोगों को अपनी जेब और ढीली करनी पड़ सकती है। दरअसल, कोविशील्ड वैक्सीन बनाने वाली पुणे की सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया ने कहा है कि राज्यों को ये वैक्सीन 400 रुपये में मिलेगी।

सीरम ने साथ ही कहा है निजी अस्पताल इस वैक्सीन को 600 रुपये में खरीद सकेंगे जबकि केंद्र सरकार के लिए दाम 150 रुपये ही तय रहेंगे। सीरम की ओर से ये बयान उस समय आया जब भारत में टीकाकरण की रफ्तार और तेज करने की बात हो रही है। फिलहाल सरकारी केंद्रों पर कोरोना की वैक्सीन मुफ्त में दी जा रही है जबकि निजी अस्पतालो ंमें 250 रुपये लगते हैं।

भारत में वैक्सीन की कीमत अभी भी काफी कम: सीरम

सीरम इंस्टट्यूट ने कीमतों को लेकर कहा है कि अभी भी विदेशी वैक्सीन के एक डोज के लिए 750 रुपये से 1500 रुपये मुकाबले भारत में उसकी कीमतें काफी किफायती हैं।

गौरतलब है कि टीकाकरण में तेजी लाने के लिए केंद्र सरकार ने कुछ दिन पहले ही नई नीति की घोषणा की थी। इसके तहत 18 साल से अधिक के सभी लोग 1 मई से कोरोना की वैक्सीन ले सकेंगे।

सरकार की नई नीति के अनुसार 50 प्रतिशत वैक्सीन केंद्र के लिए सुरक्षित रहेंगे जबकि अगले 50 प्रतिशत टीका को राज्यों और निजी अस्पतालों को दिया जाएगा।

केंद्र सरकार ने दो दिन पहले ही टीकाकरण अभियान में ढील देते हुए राज्यों, निजी अस्पतालों और औद्योगिक प्रतिष्ठानों को सीधे टीका निर्माताओं से खुराक खरीदने की अनुमति दी थी। साथ ही टीका उत्पादकों को राज्य सरकारों को और खुले बाजार में उपलब्ध होने वाली 50 प्रतिशत आपूर्ति की कीमत एक मई, 2021 से पहले घोषित करने को भी कहा गया था।