ख़बरपटनाबिहारराज्य

पटना के 1926 स्कूलों के छात्रों का होगा टीकाकरण-डीएम

पटना। जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में पटना जिला अंतर्गत कोविड टीकाकरण के तहत 12 से 14 आयु वर्ग के लक्षित समूह के बच्चों का सफ ल एवं सुरक्षित टीकाकरण सुनिश्चित कराने हेतु अधिकारियों के साथ बैठक की गई। इसके लिए जिला के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के मध्य विद्यालयों के 1926 स्कूलों के 364844 बच्चों का टीकाकरण करने की योजना है। इसके अंतर्गत 1089 सरकारी स्कूल के 218970 बच्चे तथा 837 प्राइवेट स्कूलों के 145874 बच्चों को टीकाकृत किया जाएगा।

पटना जिले के लिए राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा 295166 बच्चों के टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिलाधिकारी ने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को आपसी समन्वय स्थापित कर माइक्रो प्लान तैयार करने तथा टीम गठित कर विद्यालयों से टैगिंग करने का निर्देश दिया है। ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के सभी मध्य विद्यालयों, सभी पीएचसी पर यह सुविधा रहेगी। टीकाकरण की सहज एवं सुगम व्यवस्था के तहत लोगों के लिए आनसाइट रजिस्ट्रेशन के सुविधा की सुविधा रहेगी। पहला डोज लेने के 28 दिन के उपरांत दूसरा डोज लेना है।

इस आयु वर्ग के बच्चों को कोवैक्सीन टीका लगेगा। सभी प्रखंडों को पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध करा दिया गया हैं। बैठक में अपर समाहर्ता जेनरल विनायक मिश्रा, सिविल सर्जन डॉ विभा सिंह , जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ एसपी विनायक सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद थे।