राज्यविविधस्वास्थ और लाइफ स्टाइल

सरपेंटाइन रोड स्थित गुरुनानक भवन में शिफ्ट किया गया टीकाकरण केंद्र

पटना। डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए पाटलिपुत्रा अशोका को डेडीकेटेड कोविड हेल्थ केयर सेंटर के रूप में तथा गुरुनानक भवन स्थित वैक्सीनेशन सेंटर का फ ीता काटकर शुभारंभ किया। वहीं डीएम ने हिंदी भवन स्थित कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग सेल तथा डीआरसीसी स्थित कोविड कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया।

आयकर गोलंबर स्थित पाटलिपुत्रा अशोका में 152 बेड का डेडीकेटेड कोविड हेल्थकेयर सेंटर का शुभारंभ जिलाधिकारी ने फ ीता काटकर किया। इस सेंटर को कोविड संक्रमित व्यक्तियों के लिए सभी आवश्यक सुविधाओं यथा बेड, ऑक्सीजन, डॉक्टर, नर्स, दवा से युक्त बनाया गया है । इसके पूर्व कंकड़बाग स्थित पाटलिपुत्रा स्पोट्र्स कंपलेक्स में भी 112 बेड तथा अन्य आवश्यक सुविधाओं ऑक्सीजन सप्लाई, डॉक्टर, नर्स, दवा से लैस किया गया हैं।

जिलाधिकारी ने भूतल एवं प्रथम तल पर स्थित कोविड वार्ड का निरीक्षण किया तथा व्यवस्था का जायजा लिया। जिले में कोविड संक्रमण की स्थिति की कड़ी निगरानी की जा रही है तथा उसके अनुरूप सभी आवश्यक व्यवस्थाएं निरंतर जारी हैं। साथ ही जिलाधिकारी द्वारा सरपेंटाइन रोड स्थित गुरुनानक भवन में टीकाकरण केंद्र का फ ीता काटकर शुभारंभ किया गया। पूर्व में यह केंद्र पाटलिपुत्रा अशोका होटल में ही संचालित था जिसे सरपेंटाइन रोड स्थित गुरुनानक भवन में शिफ्ट किया गया है।

केंद्र के सफल संचालन हेतु 5 टीम का गठन कर तीन पालियों में वैक्सीनेटर एवं वेरीफायर की तैनाती की गई है। केंद्र पर रजिस्ट्रेशन काउंटर तथा प्रतीक्षा कक्ष भी बनाए गए हैं तथा सभी आवश्यक सुविधाओं से पूर्ण बनाया गया है। सुविधा के अनुसार कोई भी व्यक्ति आवश्यकता के अनुरूप प्रथम व द्वितीय डोज केंद्र पर कभी भी जाकर वैक्सीनेशन कराया जा सकता है।

जिलाधिकारी ने केंद्र पर टीकाकरण के लिए पंक्तिबद्ध बच्चों से पूछताछ कर हालचाल जाना तथा फ ीडबैक लिया। डीएम डा सिंह ने कहा कि जिन संस्थानों व विद्यालयों में टीकाकरण की तिथि निर्धारित है उनमें टीकाकरण का कार्य जारी है। जिलाधिकारी ने कहा कि टीकाकरण एवं कार्यालय कार्य हेतु विद्यालय खुलेंगे, टीकाकरण के लिए निर्धारित संख्या में बच्चे भी विद्यालय आएंगे। टीकाकरण हेतु बच्चों के आवागमन के लिए परिवहन के साधन भी उपयोग किए जा सकेंगे।

जिलाधिकारी द्वारा डीआरसीसी स्थित टेलीमेडिसिन एवं कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया गया। टेलीमेडिसिन के माध्यम से वीडियो कॉल द्वारा डॉक्टर से आवश्यक परामर्श लिया जा सकता है। साथ ही कंट्रोल रूम से आवश्यक जानकारी प्राप्त की जा सकती है । जनवरी माह में अब तक 379 कॉल आए हैं। जिलाधिकारी के साथ उप विकास आयुक्त रिचि पांडे सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद थे।