राज्यविविध

31 अगस्त को मेगा वैक्सीनेशन कैंप में ढाई लाख वैक्सीनेशन का लक्ष्य

पटना। डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने जिला में टीकाकरण अभियान को गति प्रदान करने तथा शत प्रतिशत लोगों को टीकाकरण से आच्छादित करने के लिए विशेष रणनीतिक पहल की है। इसके लिए 31 अगस्त को मेगा वैक्सीनेशन ड्राइव का आयोजन किया गया है। इस अभियान के कुशल प्रबंधन एवं सुचारु संचालन हेतु जिलाधिकारी ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित संबंधित जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की तथा उन्हें निर्देश दिया। डीएम डा सिंह ने कहा कि सोमवार को सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी माइक्रो प्लान तैयार करेंगे।
इसके तहत सेशन साइट का चयन, टीम का गठन, टीम का टैगिंग, मोबिलाइजेशन, सेशन साइट पर प्रतिनियुक्त कर्मियों की ससमय उपस्थिति, वैक्सीनेशन एवं डाटा एंट्री की फुलप्रूफ व्यवस्था आदि बिंदुओं की तैयारी सुनिश्चित करेंगे। सेशन साइट पर एएनएम एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर की ससमय उपस्थिति सुनिश्चित कराने हेतु सिविल सर्जन एवं जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी को सख्त निर्देश। आशा, सेविका,जीविका के माध्यम से मोबिलाइजेशन का कार्य कराने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक सेशन साइट पर 2 शिक्षकों की तैनाती की जाएगी जो पंजी संधारण में सहयोग करेंगे। इस अभियान से 40 टीका एक्सप्रेस को जोड़ा जाएगा। बैठक में अपर समाहर्ता सामान्य विनायक मिश्रा, सिविल सर्जन डॉ विभा सिंह, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी एसपी विनायक सभी अनुमंडल पदाधिकारी सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी सभी सीडीपीओ सहित कई जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।
श्वेता / पटना