राज्यराष्ट्रीयविविधस्वास्थ और लाइफ स्टाइल

कोरोना के इलाज में उपयोगी रेमडेसिविर दवा से सीमा शुल्क माफ, केन्द्र सरकार ने किया ऐलान

कोरोना के खिलाफ जंग में केंद्र सरकार के अधीन सभी मंत्रालय सभी जरूरी चिकित्सा उपकरणों पर नजर बनाए हुए हैं। ऐसे में केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री सदानंद गौड़ा ने बुधवार को कोरोना के इलाज में उपयोगी रेमडेसिविर दवा से सीमा शुल्क माफ करने का ऐलान किया है।

केन्द्रीय मंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी

केन्द्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री डी.वी. सदानंद गौड़ा ने एक ट्वीट के माध्यम से जानकारी दी है कि फार्मास्यूटिकल्स विभाग की सिफारिश पर तत्काल आवश्यकता को देखते हुए राजस्व विभाग ने रेमडेसिविर और इसके एपीआई / केएसएम पर सीमा शुल्क घटा दिया है। उन्होंने आगे कहा कि इस कदम से रेमडेसिवीर इंजेक्शन की घरेलू उपलब्धता को और अधिक बढ़ाया जा सकेगा।

 

बता दें, देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सरकार ने बीते मंगलवार को रेमडेसिविर और इसके कच्चे माल तथा वायरल रोधी दवा बनाने में इस्तेमाल होने वाले अन्य सामान पर सीमा शुल्क समाप्त करने का फैसला किया था। इसकी मदद से रेमडेसिविर इंजेक्शन की घरेलू आपूर्ति बढ़ाने और लागत घटाने में मदद मिलेगी।

सीवियरटी कम करता है रेमडेसिविर

बता दें कि रेमडेसिविर एक तरह की एंटीवायरल दवाई है, हाल ही में निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया ने बताया कि रेमडेसिविर केवल अस्पताल में भर्ती मरीजों के लिए है। उसमें भी जो आईसीयू में हैं और जिनका ऑक्सीजन लेवल कम हो रहा है या फेफड़े में कुछ दाग आएं हैं, उनके लिए ये दवा है। अगर किसी को पॉजिटिव आने के तुरंत बाद ही दिया जाए या एसिंप्टोमेटिक को दिया जाए तो कोई फायदा नहीं बल्कि उन्हें हानि भी हो सकती है। रेमडेसिविर कोरोना से बचाव नहीं है, सिर्फ गंभीर रूप से बीमार लोगों में से सीवियरटी कम करता है। इस तरह उन्होंने स्टोरॉइड दवा के बारे में भी कहा है।