चमकदार त्वचा के लिए चेहरे पर करें इन फलों के छिलकों का प्रयोग
गर्मियों में त्वचा का ख्याल रखना बहुत जरूरी हो जाता है। पानी की कमी और गर्म हवाओं के कारण अक्सर त्वचा बहुत रूखी और बेजान दिखाई देने लगती है। त्वचा की सारी चमक गायब हो जाती है। ऐसे में थोड़ी सी मेहनत करके आप प्राकृतिक तरीके से बहुत आसानी से त्वचा की वापिस चमकदार बना सकते हैं। इसके लिए आपको चाहिए बस कुछ फलों के छिलके। आइए जानते हैं किस फल के छिलके को चेहरे पर लगाने से मिलता है क्या लाभ।
तरबूज का छिलका
यदि त्वचा पर बारीक लाल दाने हो रहे हैं तो तरबूज का छिलका रगड़ें, ऐसा करने से त्वचा सामान्य हो जाएगी और उसकी चमक लौटने लगेगी। दाद होने पर तरबूज के छिलके को सूखाकर, जलाकर राख बनाने के बाद तेल में मिलाकर लगाया जाता है।
पपीता का छिलका
गर्मियों में चेहरे की त्वचा जब सूखाने लगती है तो कई बार झुर्रियों का रूप ले लेती है, ऐसे में बहुत जरूरी है कि आप पपीते के छिलके को नियमित रूप से चेहरे पर लगाएं। पपीते के छिलके का प्रतिदिन उपयोग करने से चेहरा चमकने लगता है, क्योंकि उसमें विटामिन- सी की मात्रा होती है।
केले का छिलका
चमकती त्वचा चाहिए तो दिन में मात्र 5 मिनट के लिए केले का छिलका चेहरे पर रगड़िए। केले के छिलके में कई सारे गुण पाए जाते हैं। इसमें विटामिन बी-6, बी-12, कार्बोहाइड्रेट एवं एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं जो कि चेहरे से मृत त्वचा को हटाते हैं।
संतरे का छिलका
गर्मियों में संतरा बहुत आसानी से उपलब्ध होता है। संतरे के छिलके को बारीक पीसकर पेस्ट बनाकर लगाने से चेहरे से ब्लैकहेड्स गायब होते हैं और साथ ही चेहरे पर निखार भी आता है। संतरे में विटामिन-सी और विटामिन-ए पाया जाता है, जो कि त्वचा को जवां रखने में सहायता करता है।
अनार का छिलका
अनार के छिलके को तवे पर भून लें और इसे ठंडा होने पर मिक्सर में पीसकर इसका पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को दिन में एक बार जरूर चेहरे पर अवश्य लगाएं। ऐसा करने से त्वचा के मुंहासे, झुर्रियां व मृत त्वचा सब गायब होने लगेंगे क्योंकि अनार में एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं जिससे कि त्वचा चमकदार दिखाई देने लगेगी।