आठ बार के ओलंपिक चैम्पियन पूर्व फर्राटा धावक उसैन बोल्ट कोरोना पॉजिटिव पाए गए
कोरोना वायरस का प्रकोप पूरी दुनिया में लगातार तेजी से फैल रहा है जहां हर दिन कई हजार नए मामले सामने आ रहे हैं. इस बीच सभी को ये सूचित भी किया जा चुका है कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का इस्तेमाल करें. लेकिन कई लोग इस नियम को तोड़ रहे हैं जिसका नतीजा अंत में उनका कोरोना पॉजिटिव होना आ रहा है. आठ बार के ओलंपिक चैम्पियन पूर्व फर्राटा धावक उसैन बोल्ट कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. मीडिया में जारी खबरों के मुताबिक बोल्ट ने कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से एक दिन पहले ही जमैका में अपना 34 वा जन्मदिन मनाया था जहां बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के लोग पार्टी में शामिल थे. पार्टी में इंग्लिश फुटबॉलर रहीम स्टर्लिग भी शामिल थे.
11 वर्ल्ड और 8 बार के ओलंपिक गोल्ड मेडल विजेता बोल्ट 100 मीटर, 200 मीटर और 4×100 मीटर रिले में वर्ल्ड रिकॉर्ड बना चुके हैं. बोल्ट ने 2017 लंदन विश्व चैंपियनशिप में 100 मीटर स्पर्धा में तीसरे स्थान पर आने के बाद अपने शानदार करियर को अलविदा कह दिया था. रिपोर्ट आने से पहले बोल्ट ने लिखा था, मैं कोरोना पॉजिटिव हूं. शनिवार को जांच कराई है. सबसे अलग रह रहा हूं.’ बोल्ट का कुछ दिन पहले कोविड-19 टेस्ट किया गया था और रविवार को उनके इस बीमारी से संक्रमित होने की खबर आई है. अब वह सेल्फ आइसोलेशन में रहेंगे.