यूपीएससी की शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन के लिए आयुक्त ने की बैठक
पटना। प्रमंडलीय आयुक्त पटना संजय कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में संघ लोक सेवा आयोग नई दिल्ली द्वारा आयोजित होने वाली भारतीय आर्थिक सेवा भारतीय सांख्यिकी सेवा एवं भारतीय अभियांत्रिकी सेवा की परीक्षा के स्वच्छ शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त संचालन हेतु डीएम एएसएसपीए एडीएम विधि व्यवस्था सहित कई अन्य उच्चाधिकारियों के साथ बैठक की तथा आवश्यक निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि यूपीएससी द्वारा भारतीय आर्थिक सेवा, भारतीय सांख्यिकी सेवा की परीक्षा 16 से 18 जुलाई तक एक. एक केन्द्र पर दो पाली मे तथा भारतीय अभियांत्रिकी सेवा की परीक्षा 18 जुलाई को 19 केंद्रों पर दो पाली में होगी।
संघ लोक सेवा आयोग नई दिल्ली द्वारा 16 जुलाई से 18 जुलाई तक इंडियन इकोनामिक सर्विस की परीक्षा का आयोजन किया गया है जिसमें 330 परीक्षार्थी भाग लेंगे तथा भारतीय सांख्यिकी सेवा परीक्षा का आयोजन महंत हनुमान शरण उच्च माध्यमिक विद्यालय मैनपुरा पटना केंद्र पर 16 जुलाई से 18 जुलाई तक दो पाली में होगा जिसमें 271 परीक्षार्थी भाग लेंगे। साथ ही 18 जुलाई को इंडियन इंजीनियरिंग सर्विस प्रारंभिक परीक्षा 2021 का आयोजन 19 केंद्रों पर दो पाली में होंगे जिसमें कुल 8158 परीक्षार्थी भाग लेंगे। आयुक्त संजय अग्रवाल ने कहा कि भारतीय इंजीनियरिंग सेवा के 19 परीक्षा केंद्र बनाया गया है। डीएम एवं एसएसपी द्वारा सभी केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में मजिस्ट्रेट पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है सभी अधिकारियों को अपने कर्तव्य पर ससमय पहुंचने एवं अपने अपने दायित्व का जवाबदेही के निष्पादन करने का निर्देश दिया गया है।
सभी केंद्रों पर सतत एवं प्रभावी निगरानी बनाए रखने तथा शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त परीक्षा के संचालन का सख्त निर्देश दिया गया है। प्रमंडलीय आयुक्त ने रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड पर होने वाली भीड़ की संभावना को देखते हुए भीड़ प्रबंधन एवं नियंत्रण तथा कोरोना वायरस से बचाव हेतु आवश्यक व्यवस्था करने का निर्देश दिया। सड़क मार्ग पर कहीं जाम की समस्या उत्पन्न ना हो तथा आम लोगों को कोई कठिनाई न हो इसका विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया गया है। मोबाइल, ब्लूटूथ, पेजर, आईटी गजट एवं अन्य संवाद उपकरण के केंद्र व परीक्षा हॉल में ले जाने पर रहेगी रोक। परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने के निर्धारित समय से 10 मिनट पूर्व तक ही केंद्र परिसर मे प्रवेश करने की होगी अनुमति। परीक्षा केंद्र के भीतर किसी भी परीक्षार्थी को मोबाइल फोन, पेजर ,ब्लूटूथ वं अन्य संवाद उपकरण को परीक्षा केंद्र अथवा परीक्षा भवन में ले जाने पर पूरी पाबंदी रखी गई है। इस आदेश का उल्लंघन करने वाले परीक्षार्थी के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई करते हुए भविष्य में आयोग द्वारा आयोजित होने वाली परीक्षाओं से भी वंचित कर दिया जाएगा। साथ ही परीक्षा केंद्र में पर्यवेक्षक सहायक पर्यवेक्षक वीक्षक एवं परीक्षा से जुड़े कर्मी को भी परीक्षा हॉल में मोबाइल फोन या अन्य प्रकार के किसी संवाद उपकरण को अंदर ले जाने की अनुमति नहीं है। सभी मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी को इस निर्देश का अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है।
कोविड संक्रमण के वर्तमान दौर को देखते हुए केंद्र पर भीड़ भाड़ नहीं लगाने का निर्देश दिया गया है तथा इसका सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को दिया गया है। साथ ही केंद्र पर सभी कर्मी एवं परीक्षार्थी को मास्क , सैनिटाइजर का प्रयोग तथा सामाजिक दूरी का पालन कराया जायेगा ताकि संक्रमण से लोगों का बचाव किया जा सके। साथ ही केंद्र की पूरी तरह से साफ सफ ाई एवं सैनिटाइजेशन कराने का निर्देश दिया गया है। बैठक में जिलाधिकारी पटना डॉ चंद्रशेखर सिंह , वरीय पुलिस अधीक्षक उपेंद्र कुमार शर्मा, क्षेत्रीय विकास पदाधिकारी पटना प्रमंडल सर्वनारायण यादव, आयुक्त के सचिव एस एम कैशर, अनुमंडल पदाधिकारी पटना सदर नितिन कुमार सिंह सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद थे।
श्वेता / पटना