भारतीय विश्वकर्मा महासंघ ने काराकाट लोकसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा को दिया समर्थन
काराकाट लोकसभा की जनता उपेंद्र कुशवाहा को रिकार्ड वोट से जिताएगी : मुकुल आनंद
विश्वकर्मा वंशजों के अधिकार और सम्मान के लिए जब तक जिन्दा रहूँगा तब तक खड़ा रहूँगा : उपेंद्र कुशवाहा
डेहरी : भारतीय विश्वकर्मा महासंघ ने शुक्रवार को डेहरी स्थित फाइव स्टार होटल में लोकसभा चुनाव – 2024 को लेकर एक दिवसीय बैठक सह प्रेस वार्ता का आयोजन किया। प्रेस वार्ता में भारतीय विश्वकर्मा महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकुल आनंद ने काराकाट लोकसभा के एनडीए प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा को पूरे समाज की तरफ से अपना जोरदार समर्थन दिया। उन्होंने काराकाट लोकसभा के सभी विश्वकर्मा समाज के वंशजों – सोनार, लोहार, बढई, प्रजापति, कसेरा, ठठेरा को ये संदेश दिया गया की इस चुनाव में तन, मन और धन से उपेंद्र कुशवाहा का समर्थन करें। मुकुल आनंद ने कहा कि समाज में 8 प्रतिशत की आबादी होने के बावजूद भी किसी राजनितिक पार्टी ने हमें मान – सम्मान और टिकट नहीं दिया। आजादी से लेकर अब तक राजनीति में हासिए पर रहने के कारण सामाजिक, शैक्षिनिक व आर्थिक रूप से विश्वकर्मा समाज की स्थिति दयनीय है। इसीलिए इस लोकसभा चुनाव में जो हमारे समाज के लिए खड़ा होगा हम उसे ही जिताने का काम करेंगे। साथ हीं उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में हम अपने संगठन तले सभी सीटों पर प्रत्याशी खड़ा करने का काम करेंगे। वहीं प्रेस वार्ता में मौजूद काराकाट लोकसभा से एनडीए प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा ने विश्वकर्मा समाज के लोगों को भरोसा दिलाया की वो हर परिस्थिति में उनके साथ कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि विश्वकर्मा वंशजों के अधिकार और सम्मान के लिए जब तक जिन्दा रहूँगा तब तक खड़ा रहूँगा। उपेंद्र कुशवाहा ने भारतीय विश्वकर्मा महासंघ को अपना समर्थन देने के लिए दिल से धन्यवाद देते हुए कहा कि आपके समर्थन से हीं काराकाट का विकास संभव है। इस अवसर पर डॉ. रत्नेश कुमार शर्मा, पटना जिलाध्यक्ष जयंत शर्मा, रोहतास जिलाध्यक्ष संजय शर्मा, मनोज शर्मा,अनिल शर्मा, गौतम शर्मा, रिंकु शर्मा, काशी नाथ शर्मा, विजय शर्मा, प्रमोद शर्मा, पिंटू शर्मा, दीप नारायण शर्मा, वीरेंद्र शर्मा, दुदुल शर्मा, जुगनू शर्मा, सोनू शर्मा सहित विश्वकर्मा समाज के सभी लोगों ने काराकाट से उपेंद्र कुशवाहा को विजय बनाने का संकल्प लिया।