उत्तर प्रदेशख़बरराज्य

यूपी, उत्तराखंड और गोवा की 165 सीटों पर मतदान को लेकर PM मोदी ने की नया रिकॉर्ड बनाने की अपील

देश के तीन राज्यों उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और गोवा में सोमवार यानि आज मतदान जारी है। इस बीच पीएम मोदी ने मतदाताओं से मतदान का नया रिकॉर्ड बनाने की अपील की है। आज चुनाव की अग्निपरीक्षा है। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और मतदाताओं के उत्साह के बीच उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण के चुनाव के लिए 55, उत्तराखंड की सभी 70 सीटों और गोवा की सभी 40 सीटों के लिए मतदान हो रहा है। सभी जिलों में शांतिपूर्ण मतदान हो रहा है। इसी के साथ मतदाता अपने मतदान अधिकार का इस्तेमाल कर उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद करेंगे।

मतदाताओं को पोलिंग बूथ तक लाने की खास तैयारी

मतदाताओं को पोलिंग बूथ तक लाने की चुनाव आयोग ने खास तैयारी की है। साथ ही चुनाव आयोग ने सभी मतदान केंद्रों पर कोविड से सुरक्षा के लिए एहतियाती इंतजाम किए हैं। दिव्यांग मित्रों द्वारा दिव्यांग मतदाताओं की मदद की जा रही है। इन मित्रों द्वारा कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन कराने के साथ ही दिव्यांगों को वाहनों तक छोड़ने का काम भी किया जा रहा है।

मतदान का समय

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच उत्तर प्रदेश और गोवा में सुबह 07 बजे से मतदान शुरू हो गया जो कि शाम 6 बजे तक चलेगा जबकि उत्तराखंड में सुबह 08 बजे से मतदान शाम 6 बजे तक होने की जानकारी है।

उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण का मतदान

सोमवार 07 बजे से उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 9 जिलों की 55 सीटों पर मतदान शुरू हुआ है। 69 महिलाओं सहित कुल 586 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला हो रहा है। इस बीच मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें देखने को मिल रही है। शाम छह बजे तक मतदान केंद्रों पर वोट डाले जाएंगे। जिन सीटों पर मतदान हो रहा है, उनमें सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, अमरोहा, बदायूं, बरेली और शाहजहांपुर जिलों की सीटें हैं। उत्तर प्रदेश में करीब 2.02 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। 2017 के चुनाव में भाजपा को 55 में से 38 जबकि सपा को 15 और कांग्रेस को महज 2 सीटें मिलीं थी। इस चरण में जिन उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होना है उनमें प्रमुख हैं योगी सरकार में मत्रीं सुरेश कुमार खन्ना, बलदेव सिंह औलख, छत्रपाल सिंह गंगवार और गुलाब देवी। वहीं पूर्व मंत्री धर्मपाल सिंह के साथ राजेश सिंघल, बृजेश, नरेश सैनी, राजा भारतेंद्र सिंह और यशवंत सिंह शामिल हैं। जबकि अपना दल (एस) ने गठबंधन के उम्मीदवार हैदर अली खान को मैदान में उतारा है।

उत्तराखंड में एक चरणीय मतदान

साथ ही उत्तराखंड की सभी 70 विधानसभा सीटों पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। खराब मौसम और बर्फबारी के बीच मुश्किल रास्तों को पार कर उत्तराखंड के दुर्गम इलाकों तक पोलिंग पार्टियां मतदान कराने पहुंची हैं। उत्तराखंड में एक चरण में हो रहे चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने राज्य में पूरी तैयारी की है।

उत्तराखंड में मतदाता सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान कर सकेंगे। उत्तराखंड में करीब 82.67 लाख मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इन सीटों पर 63 महिलाओं सहित कुल 632 उम्मीदवार अपनी चुनावी किस्मत आजमा रहे हैं। 2017 में भाजपा ने 57 सीटों पर जीत हासिल कर राज्य की सत्ता हासिल की थी। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री और खटीमा से भाजपा उम्मीदवार पुष्कर सिंह धामी ने निर्वाचन क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। साथ ही उनकी मां और पत्नी ने भी वोट डाला।

गोवा में एक चरणीय मतदान

गोवा की सभी 40 सीटों के लिए सोमवार सुबह 07 बजे से मतदान शुरू हो गया। गोवा के राज्यपाल पीएस श्रीधनरन पिल्लई ने धर्मपत्नी के साथ मतदान केंद्र पर जाकर मतदान किया। गोवा की 40 सीटों पर 26 महिलाओं सहित कुल 301 उम्मीदवार अपना चुनावी भाग्य आजमा रहे हैं। गोवा में कुल 1722 मतदान केंद्रों पर करीब 11.57 लाख मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। भाजपा और कांग्रेस जैसी मुख्य पार्टियों के अलावा आम आदमी पार्टी, गोवा फॉरवर्ड पार्टी, तृणमूल कांग्रेस, महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, शिवसेना, रिवॉल्यूशनरी गोवा पार्टी सहित कुछ अन्य दलों के उम्मीदवार इस मुकाबले में प्रतिद्वंद्वी चुनावी मैदान में हैं।

मतदान का नया रिकॉर्ड बनाने की पीएम मोदी ने की अपील 

वहीं विधानसभा चुनाव के लिए बाकी बचे राज्यों में चुनाव प्रचार चरम पर है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पंजाब में चुनावी रैली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मतदाताओं से मतदान का नया रिकॉर्ड बनाने की अपील की है। पीएम मोदी ने इस संबंध में अपने ट्वीटर अकाउंट से एक ट्वीट किया है।