ख़बर

दिल्ली डायरी : अद्भुत थेरेपी,सेराजेम थेरेपी

कमल की कलम से !

दिल्ली में16 जगहों पर काम कर रहा Cerazem के Palam CERAZEM सेंटर की आज निर्णायक मूल्यांकन की गई.मजेदार बात यह थी कि इस तीसरे और अंतिम मूल्यांकन में दूसरे जगहों से कोई टीम नहीं भेज कर कम्पनी ने स्वमूल्यांकन करने को कहा था.इस सेंटर की संचालिका नेहा मैम और साजिद सर ने बताया कि यह एक टेढ़ी खीर थी.दूसरों में कमी निकालना तो बहुत आसान है पर खुद में कमी ढूंढ़ना या खोजे गए कमी को स्वीकार करना बहुत कठिन कार्य है.चूँकि हर सेंटर के एक एक कारवाई और हर कार्यकलापों को प्रतिदिन मुख्यालय भेजा जाता है तो आप स्वमूल्यांकन में खुद को मनमाना अंक भी नहीं दे सकते.

परन्तु इस कठिन कार्य को नेहा मैम , साजिद सर के साथ अनिता,ज्योति,खुशबू,नेहा,आरती ,कोमल और खचाखच भरे हाल में इस सेंटर के सदस्यों ने मिलकर बड़ी आसानी से कर डाला.इसके पूर्व दो मूल्यांकनों में दिल्ली के सारे सेन्टरों में सर्वाधिक अंक प्राप्त किये इस सेंटर ने आज के निर्णायक मूल्यांकन में भी 1000 में से 993 अंक प्राप्त किये.अपनी कमियों को सबने मिलकर ढूंढा और स्वीकार भी किया.
अंतिम निर्णय मुख्यालय द्वारा मई में लिया जायेगा.नेहा मैम ने बताया कि सब मिलाकर जिस सेंटर को सर्वाधिक अंक मिलेंगे उसे कम्पनी की तरफ से सारे सदस्यों को एक एक आई कवर उपहार में दिया जाएगा और उस सेंटर के एरिया में एक ड्रीम स्कूल खोला जाएगा.

अब आपको बताएं कि पूरे हिंदुस्तान के Cerazem के 530+ सेंटर में जिस सेंटर का काम सबसे अच्छा होता है कम्पनी उसके क्षेत्र में एक ड्रीम स्कूल खोलती है जिसमे वहाँ के बच्चों को आधुनिक और निःशुल्क शिक्षा दी जाती है.अभी तक कम्पनी पूरे हिन्दुस्तान में 10 ड्रीम स्कूल खोल चुकी है.दसवाँ स्कूल मार्च में मुम्बई में खोला गया है.हमने अपने पिछले लेख में Cerazem के बारे में विस्तार से बताया था.चलते चलते एक बार फिर से आपको इसके बारे में संक्षेप में बता दें.
एक विशेष पद्धति है थर्मल एक्यूप्रेशर थैरेपी.इसे कहते हैं CERAZEM थेरेपी.cera का मतलब होता है गर्मी और zem का मतलब होता है पत्थर.अर्थात खास रत्न द्वारा दी जाने वाली गर्मी द्वारा इलाज।

थेरेपी में रीढ़ की हड्डी की मशीन द्वारा मसाज की जाती है.यह मशीन स्वचालित होती है जो जहाँ ज्यादा जरुरत है वहां उसी अनुरूप मसाज करती है.मतलब आप आसानी से इस बात को समझ सकते हैं कि यह एक स्मार्ट मशीन है जो रीढ़ को स्कैन कर के खुद ही यह ढूँढ़ निकलती है कि कहाँ पर और किस तरह का पॉइंट्स देना है.इस थेरेपी के तहत गर्माहट व खास तरह के पत्थर की मदद से रोगों का इलाज किया जाता है.इस तरह गर्माहट देने वाने कीमती पत्थरों से रोगियों का इलाज किया जाता है.इसे सेराटोनिक स्टोन कहते हैं.

साउथ कोरियन कम्पनी की यह थर्मल एक्यूप्रेशर थैरेपी जिसमे जेड स्टोन,रेड क्ले और कुछ खास पत्थर के मिश्रण लगे हुए हैं.थेरेपी में इस्तेमाल होने वाले जेड स्टोन का इसमें सबसे खास महत्व है.जेड स्टोन से एफ.आई.आर रेज (Fore Infra Rays)निकलती है जो शरीर के टॉक्सिन को बाहर निकालने का काम करने के साथ साथ ऑक्सीजन लेवल को संतुलित रखती है.साथ ही नर्व को खोलने का भी काम करती है तथा रक्त संचरण को अच्छा रखती है.ये थैरेपी स्पाइनल कॉड(रीड की हडडी)पर दी जाती है जहां मानव के अंगों के एक्युप्रेशर पॉइंट होते हैं.जिससे अंगों को ऊर्जा मिलती है और वह सुचारू रूप से अपना काम करने लगते हैं

CERAZEM थेरेपी 5 सिद्धांतों पर काम करती है.इसके लिए पांच तरीकों को इस्तेमाल कर रोगियों को रोग मुक्त किया जाता है.मसाज,एक्युप्रेशर,हीट कायरोपेटरिक, एफ.आई.आर किरणों की मदद से यह थैरेपी काम करती है.Massage मसाज ,Acupressure ,Chairopractise , Moxibution और FIR.सबसे बड़ी बात कि CERAZEM थेरेपी का कोई साइड इफैक्ट नही है.

कम्पनी व थेरेपी को अमरीका से एफ.डी.आई सर्टिफिकेट प्राप्त है.इसके उपयोग से ब्लड प्रेशर,शुगर,ह्रदय समस्या, सरवाइकल, स्लिप डिस्क, साईटिका, जॉइन्ट पेन, अर्थरॉइडिस, मोटापा, कब्ज, थॉइराइड, पाइल्स, पीरीयडस की बिमारियों से निजात पाने में मदद मिलती है.CERAZEM नाम से साउथ कोरिया की यह कंपनी इस थेरेपी की मदद से 80 से भी ज्यादा देशों में लोगों को 25 सालों से और भारत में 18 सालों से फायदा पहुँचा रही है.

आपको बता दें कि ये सारे सेंटर जहाँ सेराजेम थेरेपी दिया जाता है वह पूरी तरह से निःशुल्क है.निःशुल्क अनुभव प्राप्त करने के बादआप यहाँ से मशीन,मैट,बेल्ट वगैरह खरीद भी सकते हैं.